मनोज बाजपेयी ने शाहरुख के साथ एक्टिंग और अनुराग कश्यप के साथ झगड़े पर क्या बताया?: किताबवाला EP 07
किताबवाला के इस एपिसोड में जानिए क्या हुआ जब पटना में एक पुराने दोस्त ने कहा मनोजवा अब बदल गया है.
अपने अलग-अलग किरदारों की वजह से हम सबके चहेते मनोज बाजपेयी का अलग किरदार जहां इनके साथ है पीयूष पांडेय जो पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं और जिन्होंने लिखी है इनकी बायोग्राफी. जानिए मनोज ने ऐसा क्यों कहा कि वो ये जरूरी नहीं समझते कि उनके बारे में कुछ लिखा जाना चाहिए और फिर कैसे दी पीयूष पांडेय को उनपर किताब लिखने की रजामंदी. जानिए संघर्ष के दिनों से प्रसिद्ध किस्सों का सही वर्ज़न क्या है. साथ ही जानिए सिलसिलेवार तरीके से कि कैसे बिहार के एक छोटे से गांव से मुम्बई तक का सफर रहा और कैसे रहे 25 बेमिसाल साल. जानिए क्यों है दिल्ली मनोज बाजपेयी के लिए इतनी खास, कैसी रही फिल्मों को पाने की जद्दोजहद और जानिए दोस्ती, कुछ झगड़ों के किस्से किताबवाला के इस एपिसोड में सिर्फ LT Baaja पर.