नेता नगरी: देश की आधी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग होने के बाद क्या सूरत-ए-हाल है, हवा का रुख किस ओर?
Lok Sabha Election 2024 के तीन चरणों में 283 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. देश की आधी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग होने के बाद हवा का रुख क्या है? केजरीवाल के जेल से बाहर आने से चुनाव का रुख किधर मुड़ने वाला है? किसे होगा नुकसान? इस पर विस्तार से हुई बात, जानिए ये सब इस बार के नेता नगरी में.
Advertisement
नेता नगरी. दी लल्लनटॉप का वीकली पॉलिटिकल शो है. नेतानगरी में इस हफ्ते आधा चुनाव बीत जाने पर हवा का रुख किस तरफ है, चुनावी बयानबाज़ी में मोदी, अडानी-अंबानी का मुद्दा लेकर क्यों आए? राहुल गांधी और विपक्ष का खेमा क्या रणनीतियां बना रहा है, जमानत पर बाहर आए केजरीवाल से इंडिया गठबंधन को कितना फायदा होगा? हरियाणा में बीच चुनाव क्या खेल हो रहा है और मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर एक्शन क्यों लिया, ये सब जानने के लिए देखिए नेतानगरी का ये एपिसोड.