The Lallantop
Advertisement

कैसा है अनफ़िल्टर्ड मिडिल क्लास?: Ep 01

लल्लनटॉप का पॉडकास्ट चैनल लल्लनटॉप बाजा आपके लिए लाया है मिडिल क्लास लोगों और उनकी मज़ेदार आदतों पर बातचीत का सस्ता टिकाऊ शो 'मध्यमवर्गीय'. शो में दी लल्लनटॉप के आशीष मिश्रा और संदीप कुमार सिन्हा से सुनिए कि क्यों मिडिल क्लास खुद को अमीर और वाना बी फ़िल्टर का इस्तेमाल कर खुद को रिप्रेजेंट करता है. जानिए फाइव स्टार होटल या रेस्टोरेंट में मध्यम वर्ग किस तरह के शो ऑफ करता है. सुनिए एपिसोड में संदीप मध्यम वर्ग के विकसित और विकासशील होने की किन बातों पर लकीर खींच रहे हैं. साथ ही एपिसोड में आशीष के ज़रिए मिडिल क्लास लोगों का कपड़ो और रंगो के इस्तेमाल में किए जाने वाले फ़िल्टर पर भी बातचीत सुनने को मिलेगी.

Advertisement
pic
गर्वित श्रीवास्तव
31 जनवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 05:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दी लल्लनटॉप के पॉडकास्ट चैनल लल्लनटॉप बाजा पर अब आप सुनेंगे एक ऐसा शो जिसमे होगी बात मिडिल क्लास के तौर तरीकों, उनकी वाना बी अप्रोच की. शो का नाम है मध्यमवर्गीय. जैसा की नाम से ही साफ़ है, शो में आशीष मिश्रा और संदीप कुमार सिन्हा मध्यम वर्ग यानि मिडिल क्लास की कभी न बदलने वाली आदतें, नए-नए शौक पर बातचीत कर रहे हैं.

लल्लनटॉप बाजा पर मध्यमवर्गीय के इस पहले एपिसोड में आप सुनेंगे मिडिल क्लास लोगों के अपनी नार्मल लाइफ में इस्तेमाल किए जाने वाले फ़िल्टर के बारे में. जानिए एपिसोड में कि एयरपोर्ट से लेकर रेस्टोरेंट और पांच सितारा होटल में मिडिल क्लास अपनी आम आदतों से ऊपर उठ कर किस तरह नार्मल हैबिट बताने का दावा करता है. सुनिए ऐसी ही विशुद्ध मिडिल क्लास बकैती का सस्ता, सुंदर, कामचलाऊ शो मध्यमवर्गीय सुनिए लल्लनटॉप बाजा पर.

Advertisement