ये घड़ियां इतनी महंगी हैं... इतनी महंगी... मिल गईं तो प्राइवेट जेट, बंगला और ये देश तक मिल जाएगा!
इन घड़ियों को खरीदने का सपना भी आप नहीं देख सकते!

दिल्ली के एयरपोर्ट पर अगर 28 करोड़ की घड़ियां देखकर आप चौंक रहे हैं तो आपने अभी कुछ नहीं देखा है. क्योंकि अब जो आप घड़ियां देखने जा रहे हैं तो उनके बेल्ट यानी पट्टे भी इन सारी घड़ियों से महंगे हैं. महंगी वाली एक घड़ी अगर आपके हाथ लग गई तो एक-दो नहीं, 150 4BHK फ्लैट खरीद सकते हैं. 50 से ज्यादा BMW गाड़ी खरीद सकते हैं. और कम से कम 4-5 प्राइवेट जेट तो खरीद ही सकते हैं.
कोई 200 साल पुरानी घड़ी है तो किसी में हीरे जड़े हैं. किसी को मशहूर ने हॉलीवुड ऐक्टर ने पहना है तो किसी घड़ी को कोई पहन ही नहीं पाया. ये घड़ियां इतनी महंगी हैं कि यहां किडनी बेचने वाला जोक भी काम नहीं आने वाला.
ब्रेगुएट ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन मैरी- एंटोनेट
ये हाथ घड़ी है. लेकिन हाथ पर पहनी नहीं जाती. वैसे तो इतनी महंगी है कि आप इसे हाथ से उठाना भी नहीं चाहेंगे. गिर गई और टूट गई न तो पैसा भी नहीं भर पाएंगे. इसका दाम है 25 मिलियन पाउंड. नहीं समझे, हिंदी में देखिए. 230 करोड़ रुपये.
इसको ऐसे समझिए कि अगर इतना पैसा है आपके पास तो आप ऋतिक रोशन की पूरी कंपनी खरीद सकते हैं. इतना पैसा आपके पास है तो आप KGF पार्ट 1 और पार्ट 2 दोनों बना लीजिए फिर भी 50 करोड़ बच जाएंगे, उसमें एक और फिल्म बना लीजिएगा. और फिर भी मन न करे तो मध्यप्रदेश में एक जिला है धार. वहां की नगर पालिका का बजट है 229 करोड़. आप पूरी नगर पालिका खरीद लीजिए. या फिर ये वाली घड़ी खरीद लीजिए.
खैर, बात अब घड़ी की करते हैं. स्विट्ज़रलैंड का महंगा वॉच ब्रैंड है. ब्रेगुएट ग्रैंड कॉम्पिलकेशन मैरी-एंटोनेट नाम से घड़ियां बनाता है. गिनती की घड़ियां बनाता है. जितना दाम है उस हिसाब से गिन के ही बनाना भी चाहिए. इन घड़ियों को रिस्ट वॉच नहीं कहते हैं. ये पॉकेट वॉच हैं. ये घड़़ी सबसे पहले स्वीडन के काउंट (मिलिट्री कमांडर) ने अपनी रानी के लिए बनाने के लिए कहा था. ये घड़ी घंटे, मिनट, सेकेंड के साथ-साथ तापमान भी बताती है.
पाटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम
अगर आप मैरी-एंटोनेट लेने जाएं. और थोड़े से पैसे कम पड़ रहे हों तो आप ये वाली घड़ी ट्राई कर सकते हैं. थोड़ी सस्ती है. 24.1 मिलियन पाउंड यानी 222 करोड़ रुपये ओनली. पाटेक फिलिप भी स्विट्ज़रलैंड का ब्रैंड है. महंगी और लग्ज़री घड़ियां बनाता है. इन महंगी घड़ियों की खास बात ये है कि दाम इतना है कि आम आदमी ले तो सकता नहीं, नाम लेने तक में जबान लड़खड़ा जाती है.
तीन लोगों ने मिलकर इस कंपनी को 1839 में बनाया था. फिलहाल दुनिया भर में 400 से ज्यादा स्टोर हैं. ये रिस्ट वॉच और पॉकेट वॉच दोनों बनाते हैं. साल 2020 में जब दुनिया की सबसे मंहगी घड़ियों की निलामी हुई तो पहली 10 से 8 इसी ब्रैंड की थीं.
रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना
रोलेक्स घड़ियों का वो ब्रैंड है जिसका नाम आम लोग जानते हैं. पहनते भले ना हों. रोलेक्स की ये हाथ घड़ी 2017 में 146 करोड़ रुपये की बिकी. ये घड़ी 60 के दशक में बनी. इस घड़ी में स्टॉपवॉच भी है. इस घड़ी को उस जमाने के हॉलीवुड स्टार पॉल न्यूमैन को उनकी पत्नी ने 1968 में दी थी. वैसे तो इतने पैसों से आप ग्रेटर नोएडा में सौ 3BHK फ्लैट खरीद सकते हैं. लेकिन अगर सिर्फ टाइम देखना है तो डेटोना भी खरीद सकते हैं.
स्टील पाटेक फिलिप Ref 1518 इन स्टील
पाटेक फिलिप की ये घड़ी 1941 में बनी थी. ये पहली घड़ी थी जिसमें कैलेंडर और स्टॉपवॉच थी. 2016 में जब इस घड़ी की बोली लगी तो इसका दाम 82 करोड़ से ज्यादा मिला. स्टेनलेस स्टील से बने स्ट्रैप (पट्टा) इस घड़ी की चमक को और ज्यादा बढ़ाता है.
लुई मोइनेट मेटिऑरिस कलेक्शन
लुई मोइनेट को महान आविष्कारक माना जाता है. उन्होंने ही क्रोनोग्राफ का आविष्कार किया था. क्रोनोग्राफ को सरल भाषा में स्टॉप वॉच भी समझ सकते हैं. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने घड़ियां बनाना शुरू कर दिया था. लुई मोइनेट की इस घड़ी की कीमत 32 करोड़ से ज्यादा है.
वैसे ये कुछ सस्ती घड़िया थीं. अभी आपने असली घड़ी तो देखी ही नहीं है. वैसे इसमें घड़ी ठीक से दिखती भी नहीं है.

ऊपर जो घड़ी आप देख रहे हैं उसकी कीमत है 405 करोड़ रुपये. इसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि इस घड़ी के बदले आप आधा अफ्रीकी देश गांबिया भी खरीद सकते हैं. घड़ी का नाम है ग्रेफ डायमंड्स हैल्यूसिनेशन.
आखिर में ग्रेफ डायमंड्स की एक और घड़ी देख लीजिए. इस घड़ी का नाम है फैसिनेशन.

हीरों से बनी इस ग्रेफ डायमंड्स फैसिनेशन की कीमत 320 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
वीडियो: वो इंडियन क्रिकेटर, जिसने अंग्रेजों को ऐसा धोया कि कप्तान ने सोने की घड़ी गिफ्ट कर दी

.webp?width=60)

