The Lallantop
Advertisement

किताबवाला: दाऊद इब्राहिम, संजय दत्त, 26/11 अटैक पर पत्रकार के ये खुलासे चौंका देंगे

किताबवाला में इस बार बात जीतेंद्र दीक्षित की किताब, “अयोध्या ने कैसे बदल दी बम्बई की.”

Advertisement
30 अगस्त 2023
Updated: 30 अगस्त 2023 17:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किताबवाला में इस बार बात जीतेंद्र दीक्षित की किताब, “अयोध्या ने कैसे बदल दी बम्बई की.” इस बातचीत समझाती है कि पिछले तीन दशकों में मुंबई ने उतार-चढ़ाव का कैसा दौर देखा है. 1992 के बाद, मुंबई अंडरवर्ल्ड में एक विभाजन ने राजनीति में नए समीकरणों को जन्म दिया, जिसने शहर की आबादी को बदल दिया और नई नई बस्तियों को जन्म दिया.  1993 के दंगों के बाद 2008 का आतंकी हमला, हिंसा  का ऐसा चक्र था जिसने मुंबई समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया.

इस बातचीत में मिलेंगे आपको एक से एक नायाब क़िस्से, जैसे वो डॉन जो चुनावों में खड़ा हुआ लेकिन किसके डर से खुद को ही वोट देने नहीं गया? टाइगर मेमन और याकूब मेमन से जुड़ी एक अनकही कहानी और भी बहुत कुछ. देखिए पूरा इंटरव्यू. देखें वीडियो. 

thumbnail

Advertisement

Advertisement