खजुराहो 2.0: संगीत, संभोग, संग्राम और सिनेमा
खजुराहो में हुआ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जो सिनेमा के लोकतंत्रीकरण का अद्भुत प्रयास है.
Advertisement

खजुराहो फिल्म फेस्टीवल की बात काफी अलग ही थी. फोटो- दुष्यंत

ये लेख दुष्यंत ने खजुराहो से लौटकर लिखा है. दुष्यंत वरिष्ठ लेखक और पत्रकार हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई तक और बीकानेर से लेकर श्रीगंगानगर तक नाप चुके हैं. कभी पढ़ाई तो कभी शोध के लिए. इतिहास में पीएचडी हैं. पढ़ाया भी है. चार फिल्मों के लिए गाने भी लिखे हैं. यहां खजुराहो में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का लेखा-जोखा लिख रहे हैं. पढ़िए.