इस जर्नलिस्ट ऐक्ट्रेस को सिर्फ़ उसकी MMS वाली फिल्म के लिए न याद करें
कैनाज़ मोतीवाला.
Advertisement

फोटो - thelallantop
कैनाज़ मोतीवाला. एक जर्नलिस्ट के तौर पर काम करती थीं. मुंबई की लड़की जिसे चकाचौंध से कोई ख़ास दिक्कत नहीं थी. वो उस शहर में सांस लेना सीख रही थी जहां की हवा ने सबसे ज़्यादा दम घोंटे हैं. जय हिन्द कॉलेज से बीएमएम कोर्स खतम कर मैगजीन में नौकरी कर रही थी. उसने कभी भी कैमरे के सामने आने का सपना भी नहीं देखा था. चाहत थी जर्नलिस्ट बनने की. एक मेकओवर शूट के दौरान फ़िल्म पाठशाला के डायरेक्टर ने उसे देखा और कहा कि वो ऑडिशन दे. इसने भी हां कर दी. पाठशाला. कैनाज़ मोतीवाला की पहली फ़िल्म. हालांकि रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म थी वेक अप सिड. रणबीर कपूर की दोस्त तान्या. क्यूट सी लड़की. एकदम वैसी जैसी नए नए कॉलेज में पहुंचने पर दिखती है. जिससे बात करने को जी चाहता है. जिसका नंबर मिलने पर मन कुछ ज़्यादा ही खुश रहने लगता है. मगर जो लड़की प्रियंका चोपड़ा को अपना हीरो मानती थी, उसे लीड रोल मिला एक एमएमएस में. एमएमएस जो उसके बॉयफ्रेंड ने बनाया. बिना उसकी परमीशन के. उदय. ऐक्टर बनना चाहता था. जंगल के अंदर तक ले जाकर उसके साथ एक घर में रहने के आईडिया के पीछे उसका ये इंटेंशन था. कैनाज़ फंस चुकी थी. उसके ऊपर उस भूत का साया पड़ चुका था जिसके घर में वो रह रही थी. कैनाज़ बच निकलती है. बड़ी मुश्किलों से. और बाहर आकर दुनिया को अपनी आपबीती सुनाती है.दिन इतवार और तारीख 20 नवंबर. कपड़े धोके ऐसा सोये कि नींद सीधे सोमवार को दफ़्तर में खुली. एडिटर साहब की गाली खाई तो मालूम चला कि उस लड़की का बड्डे निकल गया जो पहले जर्नलिस्ट थी, फिर हिरोइन बनी, उसका एमएमएस बना, उसने एक कहानी लिखी और वो न जाने कहां चली गई.
और हमें शायद एक बड़ी ही आंखें खोलने वाली सच्चाई से वाकिफ़ करवाती हैं. आज एक सेक्शुअल ऐक्ट को शूट कर लेना पार्टनर के फन के लिए समझा जाता है. जबकि असल में कई दफ़ा इसका ग़लत इस्तेमाल कर दिया जाता है. ये हर मायने में ब्रीच-ऑफ़-प्राइवेसी है. उस हाल में जब कैनाज़ को नहीं मालूम था कि उसका बॉयफ्रेंड उसे शूट कर रहा था. फ़िल्म थी रागिनी एमएमएस. बहादुरी का काम होता है जब आप अपने करियर की शुरुआत (लीड रोल में) एक ऐसी फ़िल्म से करें जिसमें इस तरह की बातों का ज़िक्र आ रहा हो. साथ ही वो एक हॉरर फ़िल्म हो.
कैनाज़. लिखना चाहती है. लिखती है. परितोष उत्तम की एडिट की हुई कहानियों का कलेक्शन अर्बन शॉट्स अपने अन्दर एक कहानी ऐसी समेटे हुए है जिसे कैनाज़ ने लिखा है. "Hope comes in small packages." कहानी का नाम. एक औरत की कहानी जो अपने बच्चे को खो देने के बाद जीना सीखती है. कैनाज़ जब 60 की हो जाएगी तो शायद अपनी आत्मकथा लिखेगी.
6 साल तक श्यामक डावर की स्टूडेंट रहने वाली कैनाज़ से जब करियर की शुरुआत में पूछा गया कि क्या वो सिंगल हैं तो लड़कों की आंखों में झांक कर कहा "हां मैं सिंगल हूं लेकिन मिंगल करने के लिए रेडी नहीं हूं." 2013 में पारसी समारोह में उर्वक्ष डॉक्टर से कैनाज़ ने शादी की. उर्वक्ष के नाम के आगे भले ही डॉक्टर लगा हो, वो पेशे से एक वकील हैं. शादी के बाद कैनाज़ कैमरे के सामने सिर्फ़ तस्वीरों में आईं. फिल्मों में नहीं.


.webp?width=60)

