The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Jayalalitha Biography: Real life Thalaivi who became queen of Tamil Cinema

जयललिता का फ़िल्मी सफर, जो बेमन से फिल्म इंडस्ट्री में आईं और तमिल सिनेमा की क्वीन बन गईं

'थलाइवी' जया के सिनेमाई सफर से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

Advertisement
Img The Lallantop
या तो जयललिता फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थी. लेकिन जब आईं तो 140 से ज़्यादा फिल्में दे डाली. फोटो - ट्विटर
pic
यमन
7 अप्रैल 2021 (Updated: 7 अप्रैल 2021, 06:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
‘पुरतची थलाइवी’. यानी क्रांतिकारी नेता. जनता ने इसी उपमा से नवाज़ा था अपनी एक नेता को. जिनका जीवन दो पारियों में बंटा. सिनेमा और पॉलिटिक्स. फिल्मों से हमेशा परहेज़ था. लेकिन जब स्क्रीन पर सामने आईं तो डेब्यू के महज 10 साल के अंदर 100 फिल्में दे डाली. कुछ ऐसा ही इनका राजनैतिक करियर भी रहा. जिसे लेकर शुरुआत में वो दुविधा में रही. लेकिन फिर ऐसी जम गईं कि आगे जाकर पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं. लोग उन्हें पूजने लगे. ‘अम्मा’ कहकर पुकारने लगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा और पॉलिटिक्स के एक सितारे की. नाम है जयललिता. ज़िंदगी ऐसी करिश्माई कि उस पर एक फिल्म भी बनी है. ‘थलाइवी’. फिल्म में जया का किरदार निभाया है कंगना रनौत ने.
इसी मौके पर आज रियल लाइफ ‘थलाइवी’ के सिनेमाई सफर से कुछ किस्से बांचेंगे. सिर्फ सिनेमा से जुड़े किस्से. क्योंकि उनकी पॉलिटिक्स पर तो आर्टिकल्स का और वीडियोज़ का ढेर लगा हुआ है. जानेंगे क्या थे वो मौके, जिन्होंने साधारण-सी ‘अम्मू’ का मुकद्दर लिख दिया था.
Bharat Talkies

Advertisement