अमेरिका का पड़ोसी देश मेक्सिको. जहां झील के बीचों बीच एक द्वीप बना है. इस द्वीपपर कोई इंसान नहीं रहता. रहती हैं डॉल्स यानी गुड़ियाएं. वो भी हजारों. पेड़ों परलटकी हुई. इन्हें देखकर जो अहसास होता है- उसके लिए अंग्रेजी में दो शब्द हैं -creepy और spooky. कहां से आई ये डॉल्स? किसने इन्हें यहां लटकाया, और क्यों?जानेंगे पूरी कहानी इस एपिसोड में. वीडियो देखें.