The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Interesting anecdotes of Money Heist star Itziar Ituno aka Inspector raquel

'मनी हाइस्ट' की इंस्पेक्टर रकेल, जिन्होंने कभी बिगड़े फ्रिज ठीक करने के काम से शुरुआत की थी

प्रोफ़ेसर के बाद गैंग चलाने वाली इंस्पेक्टर रकेल उर्फ़ लिस्बन उर्फ़ इतज़ियार इटूनो की लाइफ स्टोरी दिलचस्प है.

Advertisement
Img The Lallantop
पूरी कहानी इंस्पेक्टर रकेल का किरदार निभाने वाली इतज़ियार इटूनो.
pic
शुभम्
30 नवंबर 2021 (Updated: 30 नवंबर 2021, 07:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंस्पेक्टर रकेल. 'मनी हाइस्ट' का सबसे वर्सटाइल किरदार. सीज़न वन में जहां रकेल प्रोफेसर और उसकी गैंग को पकड़ने के लिए दौड़ रही थी, सीज़न फोर में वही रकेल लाल हूडी और डाली मास्क लगाए बैंक ऑफ स्पेन में सोना लूट रही थी. कॉप टर्न्ड रॉबर रकेल उर्फ लिस्बन का करैक्टर सबसे अलग था. पूरे शो के दौरान रकेल का किरदार एक पूरा आर्क कम्पलीट करता है. सिस्टम का छोटा सा मोहरा होने से लेकर सिस्टम को हिला देने वाली क्वीन लिस्बन की कहानी, शो की कुछ बेहद दिलचस्प कहानियों में से एक है.
जैसा कि आपको खबर ही है लल्लनटॉप सिनेमा पर 'मनी हाइस्ट' मैराथन चल रही है. जिसमें हम आपको 'मनी हाइस्ट' के एक्टर्स की असली कहानियां सुना रहे हैं. और आज सुनाने जा रहे हैं 'मैं चोर और मैं ही सिपाही' इंस्पेक्टर रकेल उर्फ लिस्बन की भूमिका निभाने वाली इतज़ियार इटूनो की कहानी. इनकी कहानी जब आप आगे पढ़ेंगे तो आपको अहसास होगा कि असल में इतज़ियार की कहानी और रकेल की कहानी बहुत तो नहीं लेकिन कुछ हद तक सिमिलर है.
अल्वारो मोर्टे के साथ इतज़ियार इटूनो.
अल्वारो मोर्टे के साथ इतज़ियार इटूनो.

# 'सेक्स मशीन' नाम की फ़िल्म में छोटे से रोल से शुरुआत इतज़ियार इटूनो मार्टिनेज़. 18 जून 1974 को इतज़ियार का स्पेन के बसौरी शहर में जन्म हुआ. इतज़ियार के सिर से मां-बाप का साया बहुत कम उम्र में ही हट गया. इतज़ियार ने एक्टिंग की पढ़ाई वहीं के थिएटर स्कूल से की. इतज़ियार ने अर्बन इंडस्ट्रियल और पॉलिटिकल सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया.
1995 में इतज़ियार ने पहली बार 'सेक्स मशीन' नाम की फ़िल्म में एक्टिंग की. हालांकि ये बहुत छोटा सा रोल था. 1997 में इतज़ियार का असली एक्टिंग करियर शुरू हुआ. 'अगुर ओलेंट ज़ीरो अगुर' नाम की फिल्म से.
2001 में इतज़ियार ने टीवी का रुख किया. टीवी पर इतज़ियार की पारी की शुरुआत हुई 'गोइंकाले' नाम के टीवी शो से. इस सोप ओपेरा में इतज़ियार ने नेकाने नाम की बायसेक्शुअल पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था. अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंडियन शोज़ ही लंबे चलते हैं तो बता दें 'गोइंकाले' शो 2001 से लेकर 2015 तक चला था. 2015 से 2017 के बीच इतज़ियार ने कुछ और टीवी शोज़ में काम किया. उसके बाद 2017 में आया 'ला कसा दे पापेल'. आगे क्या हुआ आपको पता ही है.
इतज़ियार इटूनो की बचपन की तस्वीर.
इतज़ियार इटूनो की बचपन की तस्वीर.

# जब फ्रिज सही करती थीं इतज़ियार ने ग्रेजुएशन के बाद जॉब ढूंढी लेकिन नहीं मिली. जिसके बाद इतज़ियार ने अपने पिता की ही तरह एक फ्रिज बनाने वाली कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. वहां वो फ्रीज़र, छोटे फ्रिज और फ्रिज के दरवाज़े बनाती थीं. यहीं काम करते वक़्त उनके साथ के लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें एक्टिंग लाइन में जाना चाहिए. साथियों के प्रोत्साहन के बाद उन्होंने थिएटर करना शुरू किया. जहां से उनका अभिनय और निखर कर आया.
इतज़ियार सिर्फ़ एक्टर नहीं हैं. सिंगर भी हैं. उन्होंने स्पेन के तीन फ़ेमस बैंड के साथ कई गाने भी निकाले हैं. लेकिन संगीत वर्ल्ड में सबसे ज़्यादा शोहरत उन्हें उनके रॉक बैंड Ingot के साथ मिली. रॉक म्यूजिक के अलावा इतज़ियार फेमिनिज्म जैसे मुद्दों पर भी गाने बनाती रहती हैं. इस के अलावा इतज़ियार ने एक सिंगल गाना भी बनाया है. 'कलर्स ऑफ द विंड' के नाम से. # जब इतज़ियार की वजह से उठी 'मनी हाइस्ट' बैन की मांग आज के टाइम पर बैन की मांग और बॉयकॉट की धमकी बहुत ही कॉमन है. लेकिन ये बीमारी सिर्फ़ इंडिया की ही नहीं है. स्पेन तक फैली हुई है. स्पेन में भी इतज़ियार के पॉलिटिकल और सोशल स्टैंड के चलते लोगों ने उन्हें 'ला कासा द पापेल' से बैन करने की मांग की थी. लोगों का कहना था कि मेकर्स शो से इतज़ियार को निकालें वरना वो शो चलने नहीं देंगे. लेकिन विरोधियों के विरोध का कितना असर 'मनी हाइस्ट' मेकर्स पर पड़ा ये तो आपको पता ही है. # रकेल मुरिलो इतज़ियार की नज़र से रकेल के बारे में इतज़ियार कहती हैं कि उन्हें पहले ये किरदार उतना पसंद नहीं आया था. उन्हें ये अच्छा नहीं लगा था कि एक पुलिस अफ़सर चंद चोरों से निगोशिएट कर रही है. इतज़ियार कहती हैं रकेल एक मजबूत महिला है, जो भले प्रोफेसर से प्यार करती है लेकिन फ़िर भी इस कोशिश में रहती है कि सभी सेफ़ रहें. इतज़ियार ने कहा उन्हें ये भी समझ नहीं आया कि क्यों चौथे सीज़न में रकेल हाइस्ट करने गई. लेकिन अब चूंकि रकेल बैंक के अंदर है, तो शो के एंड में वो कुछ बड़ा करने वाली है.
लिस्बन.
लिस्बन.


रकेल को आपने शो में देखा होगा वो अपने पति के डॉमेस्टिक वायलेंस के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लेती हैं. सिर्फ किरदार में नहीं इतज़ियार असल जीवन में भी एक्टिविस्ट हैं. इतज़ियार पर्यावरण रक्षा, औरतों के अधिकार, LGBTQ के अधिकारों और ह्यूमन राइट्स के लिए सालों से आवाज़ उठाती आई हैं. इतज़ियार अक्सर अमेज़न के जंगलों में जाती रहती हैं. वो पर्यावरण और जंगल बचाओ जैसे आंदोलनों का भी हिस्सा रही हैं. #पहली कोविड की शिकार सेलेब्रिटी चीन के बाद स्पेन दुनिया का पहला देश था जो बुरी तरह कोरोना की चपेट में आ गया था. मार्च 2020 तक कोरोना के केस वहां लाखों में पहुंच गए थे. इतज़ियार स्पेन का पहली जाना-पहचाना नाम थीं, जो इस वायरस की चपेट में आई थीं. उन्होंने कोविड के चपेट में आने की जानकारी अपने सोशल मीडिया से दुनिया को दी थी. उन्होंने लिखा था,
'मुझे शुक्रवार से कोविड के लक्षण दिख रहे थे. आज टेस्ट का रिजल्ट आया है और मैं पॉज़िटिव निकली हूं. इस वायरस को हल्के में मत लीजिए.'
इतज़ियार का ये एलान 'मनी हाइस्ट' के चौथे सीज़न के रिलीज़ से कुछ ही दिन पहले आया था. शो के फैन्स चिंता में पड़ गए थे कि कहीं शो कैंसिल ना हो जाए.
रकेल.
रकेल.

# जब रकेल ने गाया सुष्मिता सेन का गाना 'मनी हाइस्ट' की इंडिया में लोकप्रियता अलग ही सीमा पर है. लोग ज़्यादा से ज़्यादा 'मनी हाइस्ट' के एक्टर्स के बारे में जानना चाहते हैं, सुनना चाहते हैं. जिसके चलते 'मनी हाइस्ट' के एक्टर्स ने इंडियन मीडिया को भी इंटरव्यू दिए. ऐसे ही एक इंटरव्यू में इतज़ियार ने 'मनी हाइस्ट' के सभी इंडियन फैन्स इन्क्लूडिंग सुष्मिता सेन को भी चौंका दिया. दरअसल इंटरव्यू के दौरान एंकर ने इतज़ियार से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी कोई इंडियन फ़िल्म देखी है. इसका जवाब इतज़ियार ने बोलने से पहले गाकर दिया.
इतज़ियार 'बीवी नंबर वन' का सुष्मिता सेन, सलमान खान स्टारर गाना 'चुनरी चुनरी' गाने लगीं. हां ये अलग बात है कि चुनरी-चुनरी दो शब्दों के अलावा बाकी उन्होंने हमिंग ही की. लेकिन हम भी तो 'बैला चाओ' में ज़्यादातर हमिंग ही करते हैं. इतज़ियार को हिंदी गाना गाते देख एंकर और बाद में सभी फैन्स उनके कायल हो गए. उनकी गाने की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. और सुष्मिता सेन तक भी पहुंच गई. सुष्मिता ने वीडियो को कोट करते हुए लिखा था, 'जे बात'.
वाकई में बात तो है इंस्पेक्टर रकेल में. तभी तो प्रोफेसर की एब्सेंस में उन्होंने पूरी गैंग को लीड किया.

Advertisement

Advertisement

()