ताउ'ते चक्रवात के बीच NAVY का हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन, 177 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
चक्रवाती तूफान से भारत पर क्या असर पड़ा है, तस्वीरों में देखिए.
Advertisement

इंडियन नेवी ने 177 लोगों की जान बचाई, बाकियों की तलाश जारी है. (AP)
ताउ'ते चक्रवात का कहर जारी है. अभी तक छह राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल ये गुजरात के सौराष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है. लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. तूफ़ान की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. सैकड़ों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है.ताउ'ते अरब सागर से शुरू हुआ था. ये इस साल भारत में आया पहला चक्रवाती तूफान है. तमाम मुश्किलों के बावजूद एनडीआरएफ़ और भारतीय नौसेना लोगों को बचाने के काम में जुटी है. 17 मई को नौसेना के पास एक इमरजेंसी रेस्क्यू की रिक़्वेस्ट आई. पता चला कि एक बार्ज (समतल नाव) 'पी 305' मुंबई तट से भटककर दूर चला गया है. इसमें कुल 273 लोग सवार थे.
जानकारी मिलते ही नौसेना ने चार आईएनएस जहाज तैनात किए. ताज़ा जानकारी के अनुसार, अभी तक 177 लोगों को बचाया जा चुका है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तेज़ हवा और खराब मौसम ऑपरेशन में रुकावट डाल रहे हैं, इसके बावजूद भारतीय नौसेना लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. इसके अलावा, 'गल कंस्ट्रक्टर' नामक बार्ज में सवार सभी 137 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
ताउ'ते चक्रवात से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें देखिए-#CycloneTauktae
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 18, 2021
#Update
SAR Ops Barge P305. 177 personnel rescued so far. First batch of 03 Rescuees brought in by #IndianNavy
Helo.#INSKochi
& #INSKolkata
along with MV Offshore Energy & MV Ahalya continue with #SAR
in extremely challenging circumstances.@DefenceMinIndia
pic.twitter.com/Jiede7ucEu
1. द ग्रेट इंडियन नेवी

P305 में फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया. (फ़ोटो: AP)
2. रास्ता बनाते लोग

गोवा में रास्ता साफ़ करने में जुटी NDRF की टीम. (फ़ोटो: PTI)
3. सपने औंधे मुंह गिर गए

तूफान की वजह से बर्बाद केले की फसल देखता एक किसान. (फ़ोटो: PTI)
4. चाहे लाख तूफ़ां आए...

उफनती लहरों के सामने शांतचित्त डटा गेटवे ऑफ़ इंडिया. (फ़ोटो: AP)
5. असमंजस

तेज़ हवा के बीच एक महिला के हाथ से छाता उड़कर दूर चला गया. (फ़ोटो: AP)
6. ताकि रोज़ी-रोटी सलामत रहे

मुंबई में तूफ़ान तेज़ होने से पहले मछुआरे अपनी नाव को सुरक्षित जगहों की तरफ ले जा रहे हैं. (फ़ोटो: AP)
7. तूफ़ान से पहले ऐसा लगता है

कोझिकोड में तूफ़ान आने से पहले एक व्यक्ति समंदर के पास से गुज़रता हुआ. (फ़ोटो: PTI)