तारीख: पिछली बार कैसे बची थीं शेख हसीना? रेस्क्यू करने वाली थी इंडियन आर्मी!
Bangladesh में साल 2009 में क्या हुआ था? सेना की जरूरत क्यों पड़ी? India ने कैसे मदद की? Pakistan की खुफिया एजेंसी ISI का इस पूरे प्रकरण में क्या रोल था? बांग्लादेश में ताजा घटनाक्रम के बीच हम पेश कर रहे हैं एक स्पेशल सीरीज- बांग्लादेश 1971 से आगे...
Advertisement
Bangladesh Crisis: शुरुआत होती है एक तारीख से- 26 फरवरी, 2009. शाम के 5 बजे थे. मेजर कमलदीप सिंह संधु दिन का काम निपटा ही रहे थे कि तब एक इमरजेंसी कोड एक्टिवेट हुआ. आर्डर था कि पैराट्रूपर की एक बटालियन बराबर स्ट्राइक फोर्स को तुरंत तैयार किया जाए. ऐसा ही एक इमरजेंसी कोड पिछली रात भी मिला था. लेकिन आखिरी समय में उसे वापिस ले लिया गया था. इस बार हालांकि आर्डर आने के कुछ ही घंटों के भीतर 5 Ilyushin Il-76 और Antonov An-32 कार्गो विमान लैंड हुए. वीडियो देखें.