The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • India Today The Power Bloc - India's Most Powerful Politician list

देश के 10 सबसे ताकतवर नेताओं की सूची, कई चौंकाने वाले नाम

इंडिया टुडे ने बनाई है लिस्ट.

Advertisement
Img The Lallantop
नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फोटो: रॉयटर्स)
pic
आदित्य
29 जुलाई 2019 (Updated: 29 जुलाई 2019, 01:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश की टॉप मैगजीन इंडिया टुडे ने राजनीतिक रूप से शक्तिशाली लोगों की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर 1 पर हैं. इस लिस्ट में सिर्फ एक महिला नेता जगह बना सकी है. इस लिस्ट में एक भी विपक्षी दल या स्थानीय नेता को जगह नहीं मिली है. आइए जानते हैं इंडिया टुडे की टॉप 10 सियासी ताकतवर लोगों की लिस्ट में कौन-कौन है-
1. नरेंद्र मोदी (68 साल)
नरेंद्र मोदी (फोटो: बंदीप सिंह, इंडिया टुडे)
नरेंद्र मोदी (फोटो: बंदीप सिंह, इंडिया टुडे)

कौन- भारत के प्रधानमंत्री, लगातार दूसरी बार. इससे पहले लगातार 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.
क्यों- क्योंकि उन्होंने अपने दम पर लगातार दो लोकसभा चुनावों में जीत का रास्ता तय किया है. चुनाव को राष्ट्रपति चुनाव की शैली में बदलकर रख दिया है. कैंडिडेट असरदार नहीं रहे. सभी सीटों पर मोदी ही बीजेपी के चुनाव चिन्ह जैसे बन गए.
2. अमित शाह (54 साल)
अमित शाह (फोटो: बंदीप सिंह, इंडिया टुडे)
अमित शाह (फोटो: बंदीप सिंह, इंडिया टुडे)

कौन- केंद्रीय गृह मंत्री
क्यों- कड़ी मेहनत और राजनीतिक सूझबूझ से बीजेपी को चुनाव जीतने वाली मशीन में बदल दिया है. पार्टी संगठन पर मजबूत पकड़ के कारण उन्हें मोदी का उतराधिकारी समझा जाता है.
ट्रिविया- 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' उनकी पसंददीदा फिल्मों में से एक है.
3. मोहन भागवत (68 साल)
मोहन भागवत (फोटो: राजवंत रावत, इंडिया टुडे)
मोहन भागवत (फोटो: राजवंत रावत, इंडिया टुडे)

कौन- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक
क्यों- क्योंकि RSS प्रमुख हैं और आरएसएस ही बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ताओं को विचारधारा का आधार देता है. आरएसएस ने ही पर्दे के पीछे लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत की कहानी लिखी.
4. राजनाथ सिंह (68 साल)
राजनाथ सिंह (फोटो: चंद्रदीप कुमार, इंडिया टुडे)
राजनाथ सिंह (फोटो: चंद्रदीप कुमार, इंडिया टुडे)

कौन- केंद्रीय रक्षा मंत्री. इससे पहले देश के गृहमंत्री रहे.
क्यों- क्योंकि तीन बार के लोकसभा के सदस्य रहे हैं. अमित शाह से पहले बीजेपी प्रमुख थे और कहा जाता है कि इनका हाथ लोगों की नब्ज़ पर है. केबिनेट कमेटियों के गठन के बाद कुछ ही घंटों में उनमें बदलाव के लिए सरकार को मजबूर करा अपनी ताकत दिखाई थी.
ट्रिविया- फिटनेस को लेकर अलर्ट रहते हैं. सुबह-सुबह आधे घंटे व्यायाम करते हैं. दिमागी चुस्ती के लिए वैदिक गणित की पहेलियां हल करते हैं.
5. नितिन गडकरी (57 साल)
नितिन गडकरी (फोटो: रचित गोस्वामी, इंडिया टुडे)
नितिन गडकरी (फोटो: रचित गोस्वामी, इंडिया टुडे)

कौन- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, एमएसएमई मंत्री
क्यों- केंद्र सरकार के सबसे असरदार मंत्रियों में से हैं. आरएसएस के टॉप लीडर्स से इनकी पटती है. आरएसएस में इनका रसूख और दबदबा है. विपक्षी मुख्यमंत्री भी तारीफ करते हैं.
ट्रिविया- जब भी नागपुर में होते हैं अपने भतीजे और भतीजियों को आइसक्रीम खिलाने के लिए बाहर ले जाते हैं.
6. निर्मला सीतारमण (59 साल)
निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण

कौन- केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री
क्यों- बेहद कम वक्त में पार्टी प्रवक्ता से लेकर केंद्रीय मंत्री बनी हैं. धीर-गंभीर और कामकाजी रवैए ने पीएम मोदी सहित कई नेताओं की वाहवाही हासिल की है.
7. पीयूष गोयल (55 साल)
पीयूष गोयल (फोटो: चंद्रदीप कुमार, इंडिया टुडे)
पीयूष गोयल (फोटो: चंद्रदीप कुमार, इंडिया टुडे)

कौन- केंद्रीय रेल, कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री
क्यों- सुरेश प्रभु के बाद रेल मंत्रालय संभाला. अरुण जेटली की तबियत खराब रही तो वित्त मंत्रालय का काम-काज संभाला. मोदी सरकार के भरोसेमंद मंत्रियों में से एक.
ट्रिविया- हर दिन की शुरुआत ध्यान करने के बाद ही करते हैं.
8. योगी आदित्यनाथ (47 साल)
योगी आदित्यनाथ (फोटो: बंदीप सिंह, इंडिया टुडे)
योगी आदित्यनाथ (फोटो: बंदीप सिंह, इंडिया टुडे)

कौन- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
क्यों- बीजेपी की हिंदुत्व राजनीति का मुखौटा. लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा रैलियां की थीं. इस लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में दो प्रमुख विपक्षी दलों, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठजोड़ के बाद भी मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 80 में से 62 सीटों पर जीत दिलाई.
ट्रिविया- सोने से पहले हर दिन एक घंटा पढ़ते हैं. आत्मकथाएं पढ़ना उन्हें अच्छा लगता है.
9. देवेंद्र फडणवीस (49 साल)
देवेंद्र फडणवीस (फोटो: मंडर देवधर, इंडिया टुडे)
देवेंद्र फडणवीस (फोटो: मंडर देवधर, इंडिया टुडे)

कौन- मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
क्यों- FDI में महाराष्ट्र को टॉप पर बनाए रखा है. साल 2018-19 में देश में आई कुल पूंजी का 38 फीसद महाराष्ट्र को मिला है. शिवसेना की कटु आलोचनाओं को प्रभावी तरीके से निपटाते हुए पुराने सहयोगी को वापस साथ लेकर आने में सफल रहे हैं.
ट्रिविया- अपने दफ्तर में आईं फाइलों को निबटाने में कभी भी तीन दिन से अधिक का समय नहीं लेते.
10. प्रकाश जावड़ेकर (68 साल) 
प्रकाश जावड़ेकर (फोटो: विक्रम शर्मा, इंडिया टुडे)
प्रकाश जावड़ेकर (फोटो: विक्रम शर्मा, इंडिया टुडे)

कौन- वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन; सूचना और प्रसारण मंत्रालय
क्यों- बीजेपी-शिवसेना के संबंधों को सुधारने और लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने में पर्दे के पीछे काम किया. राजस्थान के बीजेपी प्रभारी रहते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को जबरदस्त जीत दिलाई.
ट्रिविया- पुणे में होते हैं तो फ़िल्में देखते हैं. 'बदलापुर' और 'उड़ी' पसंदीदा फ़िल्में हैं.


वीडियो- कहानी MQM के अल्ताफ हुसैन की, जिसे सपोर्ट करने का आरोप भारत पर लगता था

Advertisement