जब एक्टिंग करने के फेर में The Family Man 2 वाले चेल्लम सर के दोनों पांव टूट गए
क्या आपको पता है उदय महेश उर्फ चेल्लम सर द फैमिली मैन 2 से पहले कितनी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं?
Advertisement

द फैमिली मैन सीज़न 2 के दो अलग-अलग सीन्स में उदय महेश और मनोज बाजपेयी.
# The Family Man 2 में कास्टिंग कैसे हुई? इस सीरीज़ में उदय की कास्टिंग के पीछे भी एक मज़ेदार वाकया है. उदय बताते हैं कि मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी चेन्नई में थी. वो द फैमिली मैन सीज़न 2 के लिए कास्टिंग कर रहे थे. सीरीज़ में एक रोल के लिए उदय को भी अप्रोच किया गया है. ये रोल था दीपन का. मगर बाद में वो रोल एन. अलगमपेरुमल को चला गया. इसके बाद उदय को चेल्लम के रोल में ट्राय किया गया. इस सब के बाद उन्हें अगले दो महीने तक कोई फोन नहीं आया. उदय भी एक तरह से उम्मीदें छोड़ चुके थे. तभी इन्हें कॉल करके बताया गया कि उन्हें चेल्लम के रोल में कास्ट कर लिया गया है.
ये उदय के करियर का तीसरा हिंदी प्रोजेक्ट था. इससे पहले उन्होंने शूजीत सरकार की 'मद्रास कैफे' में एक छोटा सा रोल किया था. पिछले दिनों वो सुधीर मिश्रा की 'सीरियस मेन' में डॉ. नम्बूद्री के रोल में दिखे थे.
उदय बताते हैं कि उन्हें चेल्लम की सबसे खास चीज़ उस कैरेक्टर का फन एलीमेंट लगा. सीरीज़ में जितनी भी जगह ये किरदार दिखता, वो सभी सीन्स चुटिले हैं. ऊपर से चेल्लम और श्रीकांत की केमिस्ट्री भी अलग लेवल की थी. # जब एक्टिंग करने में चेल्लम सर के दोनों पांव टूट गए उदय ने अपने करियर की शुरुआत राइटर के तौर पर की थी. उनके दोस्त थे सिनेमैटोग्राफर नटराज सुब्रमण्यम. नटराज की मदद से उदय फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए. कुछ समय तक शूजीत सरकार को असिस्ट करने के बाद उदय राइटर बन गए. वो 2005 में शूजीत की पहली फिल्म 'यहां' के स्क्रीनप्ले राइटर थे. 2006 में उन्होंने खुद अपनी फिल्म डायरेक्ट की. 'नालई' नाम से बनी इस फिल्म में उदय के दोस्त नटराज ने लीड रोल किया था. उन्होंने नटराज को लेकर 2008 में 'चक्करा वियुगम' नाम की फिल्म डायरेक्ट की.
इसके साथ-साथ वो एक्टिंग भी करते थे. स्टार विजय पर आने वाले कॉमेडी शो 'ऑफिस' में उदय ने विश्वनाथन नाम का किरदार निभाया था. खैर, हम अपनी बातचीत पर वापस आते हैं. उदय बताते हैं कि वो 2013 में 'मूदर कादम' नाम की फिल्म में काम कर रहे थे. इसमें उनका रोल एक कॉमिक विलन का था. फिल्म के एक सीन में कॉमिक एलीमेंट डालने के लिए इस विलन को कूदना था. मगर उदय ऐसा कूदे कि उनके दोनों पांव टूट गए. इसके बाद उन्हें कई महीने फिल्मों से दूर रहना पड़ा.

सीरीज़ के सबसे चर्चित सीन्स में एक में उदय महेश और मनोज बाजपेयी.
# लॉकडाउन ने चेल्लम सर को क्या बात सिखाई? उदय बताते हैं कि उन्होंने पूरा लॉकडाउन चेन्नई में निकाला. तमाम लोगों की ये तरह उनके लिए भी ये काफी मुश्किल वक्त था. मगर लॉकडाउन ने एक ज़रूरी बात भी बताई. उन्हें लगता है कि ये पैंडेमिक लोगों को करीब ले आया. हमें बताया कि हमारे आसपास ऐसे ढेरों अच्छे लोग हैं. वो एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. मतलब पैंडेमिक का ये भी एक पहलू है.
The Family Man सीज़न 3 में चेल्लम का किरदार होगा या नहीं? इस सवाल के जवाब में उदय कहते हैं कि अभी तो उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता. अगर उन्हें तीसरे सीज़न के लिए बुलाया गया, तो वो ज़रूर जाना चाहेंगे.
The Family Man season 2 को आप एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.