The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • how to become an astrologer by reading this article: Satire

कैसे बनें ज्योतिषी, सिर्फ पांच मिनट में

पांच मिनट में कोई कोर्स नहीं होगा. बस पढ़ जाओ. पांच मिनट में यही मिल सकता है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
14 जून 2016 (Updated: 14 जून 2016, 11:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मिडिलक्लास और अपर मिडिलक्लास को जो चीज कंट्रोल करती है उसका नाम जानते हो? पैसा, पॉवर, धर्म या परिवार? अफसोस आपका जवाब गलत है. राशिफल, ये वो चीज है जो हम लोगों को कंट्रोल करती है. तभी भोर में कौवा टट्टी पर बाद में बैठता है. टीवी चैनलों पर राशिफल बांचने वाले पहले बैठ जाते हैं. आपको अपना राशिफल जानने में बड़ा इंट्रेस्ट रहता होगा. लेकिन क्या कभी सोचा है. कि अगर खुद लोगों को भविष्य बताने लगो. राशि के आधार पर उनकी मुसीबतें और उनका समाधान बताओ. कुछ दिन धंधा फिरी में करो. उसके बाद नोट छापना शुरू कर दो. भाईसाब इत्ता माल आएगा कि साल भर के अंदर अगला पिछला सब हिसाब बराबर हो जाएगा. क्या पता जल्द ही कोई न्यूज चैनल आपको राशिफल बांचने के लिए बुला ले और एकदम सुब्बे वाला बुलेटिन आपके हवाले कर दे. मैं रोज अलसुबह टीवी खोलकर बैठ जाता हूं. हाथ जोड़कर चोटैया वाले बाबा का वेट करता हूं. वो आते हैं पीला अंगवस्त्रम् धारण किए. और बीते तीन सौ साल से मैं उनको रोजाना देख रहा हूं. उनके पास कुछ डायलॉग्स होते हैं. उनका इस्तेमाल करके आप ज्योतिषी नहीं बन सकते. लेकिन एक ज्योतिषी के बराबर फेमस हो सकते हैं, उसके बराबर कमा सकते हैं. कड़ी मेहनत के बाद हम वो जुमले इकट्ठा करके आपके लिए लाए हैं. उनको अपने जीवन में आज उतारो और कल से फर्क महसूस करो. बदलाव की गारंटी. 1: आपके पास पैसा आता है, लेकिन रुकता नहीं. समाधान: घर के किचन में पिगी बैंक रखो. LIC, डाकखाना, बैंक जहां कहीं भी हो सके, पैसा जमा करो. 2: परिवार में आपका मान कम हुआ है. दुश्मन बढ़े हैं. समाधान: मीठा बोलें. 3: आपके परिवार में कोई स्त्री है जिसकी वजह से आप परेशान रहते हैं. समाधान: सास, पत्नी और मां से दूर रहें. 4: ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है. समाधान: धैर्य से काम लें. 5: यात्रा का योग है. कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. समाधान: गाड़ी में हवा भरवाकर रखें. बस इतने ही मेन मुसीबतें और समाधान हैं. हर राशि के साथ घुमा फिराकर यूज करो. अगर कभी गलत साबित हो जाए तो दोनों टांगों के बीच से निकल जाएं.

Advertisement