The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • How Rahgir convinced his parents for leaving his job and pursuing music: Kitabwala

राहगीर- कैसा कुत्ता है: Ep 11

गिटार खरीदते ही नौकरी छोड़ देने वाले राहगीर को कहाँ से मिली इंस्पिरेशन. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग गानों के बाद पॉपुलर हुए राहगीर अपने आप क्यों नहीं मानते हैं गायक? किताबवाला के इस एपिसोड में जानिए आखिर क्यों घूम रहे हैं राहगीर? गाँव, बरगद, नीम और खेत को अपने हर गाने और कविताओं में समाहित रखने वाले राहगीर से उनकी जिंदगी और किताब के बारे में हुई ये बात सुन के आपको बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलने वाला है.

Advertisement
pic
अंकित
4 नवंबर 2022 (Published: 05:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीटेक कर म्यूजिक का दामन थाम घूमने फिरने वाले राहगीर की कविताओं से सजी किताब 'कैसा कुत्ता है' के बारे में बात हुई. छोटी छोटी मान्यताओं को धता बता कैसे शुरू हुआ राहगीर का सफर. सोशल मीडिया पर अपने अलग अंदाज के गानों के लिए फेमस हैं राहगीर

गिटार बजाने वाले लड़के क्यों लगते हैं सौरभ द्विवेदी को कूल. किताबवाला के इस एपिसोड में जानिए कब शुरू हुआ राहगीर का गिटार वाला सफर. क्यों और कब छोड़ दी इंजीनियरिंग के बाद मिली नौकरी। घूमना फिरना और गाना गाने का शौक के पीछे कहाँ से मिला इंस्पिरेशन। लोगों के लिए कविताएं पढ़ने वाले राहगीर को खुद क्या पसंद है?

किताबवाला के इस एपिसोड में जानिए गाँव में बैठे परिवार को क्या समझ आता है राहगीर का काम. राजस्थान के सीकर जिले में छोटे से गाँव में रह रहे परिवार को कैसे बताया कि नौकरी छोड़ राहगीर बनने की तैयारी है. बाद में यानी अब क्या समझते हैं घर के लोग. क्या चीज़ें लगती हैं राहगीर को झमेला. सुनिए मजेदार बातों और गानों से भरा किताबवाला का ये एपिसोड सिर्फ LT Baaja पर.

Advertisement