शराब की वो नस्ल, जिसकी चर्चा सुप्रीम कोर्ट में CJI के सामने हो गई
सुप्रीम कोर्ट में तो शराब की शुद्धता का क़िस्सा सुना दिया गया. सोशल मीडिया पर इस वाकिये की चर्चा भी हो गई. लेकिन पिक्चरों में बहुतेरे बार ज़िक्र आने के बाद भी कम लोग जानते हैं कि सिंगल मॉल्ट क्या बला है?