14 जून 2016 (Updated: 13 जून 2016, 02:15 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
विश्वकर्मा की बेटी थीं संज्ञा. सूरज से शादी हुई थी. तीन बच्चे हुए मनु, यम और यमी. पर सूरज हमेशा रहते थे हॉट. मतलब आग उगलते टाइप्स. परेशान संज्ञा ने बिना किसी को बताए, अपनी क्लोन छाया को पत्नी की तरह तैनात किया और जंगल निकल पड़ीं. तपस्या करने.
सूरज छाया को अपनी वाइफ समझकर हैपिली मैरिड स्टेटस एन्जॉय करते रहे. तीन बच्चे इस छाया से भी हुए. नाम रखे मनु (दूसरे), शनैश्चर और तपती. मां मां होती है. एक दिन छाया ने पक्षपात की वजह से संज्ञा-सूरज के बेटे यम को श्राप दे दिया. यम और सूरज को लगा, यार कुछ गड़बड़ है, ये पक्का कोई और है.
सूरज ने लगाई समाधि. तब पता चला कि असली वाइफ संज्ञा तो जंगल में घोड़ी का रूप धर के तपस्या कर रही हैं. सूरज ने मामला सॉल्व करने की कोशिश की. ससुर विश्वकर्मा ने सूरज की गर्मी को शांत किया. तब जाकर कहीं संज्ञा वापस अपनी जगह लौट पाईं.
(विष्णु पुराण, तृतीय अंश. दूसरा अध्याय)