22 जून 2016 (Updated: 22 जून 2016, 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
राजा दशरथ कैकेयी को दिए वचन से बंधे थे, लेकिन राम को वन जाने से रोकने के लिए उन्होंने एक प्लान बनाया था.
कैकेयी ने ठान ही लिया था कि राम को वन भेजना है. कोई रास्ता नहीं बचा था. तब दशरथ ने राम को चुपके से बताया अपना मास्टर प्लान. कहा कि ऐसा करो हमको करा दो अरेस्ट. जेल में डाल दो. खुद बन जाओ राजा. मैं जेल में भले रहूं, पर तसल्ली तो रहेगी कि बच्चा घर में है.
लेकिन राम ऐसा कैसे कर सकते थे. उन्होंने साफ साफ मना कर दिया. कहा कि आप कैसी बातें करते हैं. फिर उनको जंगल जाना ही पड़ा. उस वक्त उनकी उम्र 27 साल थी.
(वाल्मीकि रामायण)