गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार लेखक, गीतकार और शायर जावेद अख़्तर आए. हाल ही मेंउनके ऊपर लिखी गई किताब जादूनामा लॉन्च हुई है. इसे लेखक अरविंद मंडलोई ने लिखा है.इस बार गेस्ट इन द न्यूजरूम और किताबवाला दोनों एक साथ ही मर्ज किए गए. जावेदअख़्तर ने अपने शुरूआती जीवन, पढ़ाई, बॉलीवुड में शुरूआती दिनों और शायर के तौर परअपने अनुभवों पर बात की. जावेद साहब ने फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ और पूर्व प्रधानमंत्रीजवाहर लाल नेहरू से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया. यहां देखिए गेस्ट इन द न्यूजरूमका पूरे एपिसोड का दूसरा पार्ट. पहला पार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें