11 दिसंबर 2015 (Updated: 14 जुलाई 2016, 05:04 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
देश का सबसे बड़ा सम्मान 'भारत रत्न' है. तांबे से बना पीपल जैसा पत्ता, सूरज, अशोक स्तंभ और 'सत्यमेव जयते' से सजा 'भारत रत्न'. जिस गले सजता है, मुल्क उसे सम्मान से देखने लगता है. मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी और सचिन तेंदुलकर को हाल ही में 'भारत रत्न' से नवाजा गया. पर हम यहां बात आज की नहीं, अतीत की करना चाहते हैं. हमारे पहले भारत रत्न. क्या आप उन 'नगीनों' के बारे में जानते हैं, जिन्हें सबसे पहले मिला 'भारत रत्न' पुरस्कार.
साल 1954 से शुरू भारत रत्न पुरस्कार सबसे पहले 3 हस्तियों को दिया गया. सी राजगोपालाचारी, सीवी रमन, सर्वपल्ली राधाकृष्णन. आगे जानिए हमारे पहले इन तीन भारत रत्नों के बारे में. क्यों बनीं ये तीन हस्तियां 'भारत रत्न'...