The Lallantop
Advertisement

देसी शेक्सपियर: सत्ता, प्रेम, पागलपन और बदले की कहानी, ओथेलो

पढ़िए शेक्सपियर के नाटक ओथेलो को देसी अंदाज में.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
8 जून 2016 (Updated: 8 जून 2016, 02:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Roderigo
 रुद्र प्रताप Brabantio
वीरभद्र Iago
यज्ञभान aka जग्गा Othello
ओजस Desdemona
दिव्या Emilia
इरावती Cassio
कौशलेश


 
वीरभद्र वेनिस के राजा का एक ख़ास मंत्री था. उसकी बहुत सुंदर सी बेटी थी दिव्या. ऐसी की हमारे देश में अगर उसका मैट्रिमोनिअल छपता, तो उसमें लड़की को गोरी, सुशील, सर्व गुण संपन्न, 5'6'' कान्वेंट में पढ़ी बताया जाता. खैर, तो वेनिस के सेना के कमांडर ओजस और दिव्या को हो गया आपस में प्यार. दोनों ने कर ली शादी.
othello and desdemona
दिव्या और ओजस


ओजस के पास है एक आस्तीन का सांप जिसका नाम है जग्गा. कंजी आंखों वाला जग्गा. जो बस देख भर ले तो तबाह कर दे. जग्गा ऊपर से तो ओजस का खूब सगा बनता. पर अंदर ही अंदर जाल बुनता उसको बर्बाद करने के. और इस समय जग्गा और भी ज्यादा ज़हरीला हो रखा था क्योंकि सेना में उसकी जगह ओजस ने प्रमोशन दे दिया था कौशलेश को.
जग्गा
जग्गा


जैसे ही जग्गा को पता चलता है कि ओजस ने दिव्या से वीरभद्र की मर्ज़ी के खिलाफ शादी कर ली है, वो भड़काना शुरू करता है रुद्र प्रताप को. रुद्र प्रताप शादी करना चाहता था दिव्या से. पर दिव्या तो ओजस से प्यार करती थी. रूद्र प्रताप बदले की आग में जलता हुआ वीरभद्र के घर जा कर उससे कहता है," तुम यहां सो रहे हो, वहां तुम्हारी लौंडिया मुंह काला कराये घूम रही है. घर से भाग गयी है. तुमको शर्म आती है या नहीं?" वीरभद्र दिव्या का कमरा चेक करता है और पाता है कि वो सचमुच गायब है. वीरभद्र तलवार निकाल कर चल पड़ता है ओजस को मौत के घाट उतारने. ओजस भी चौड़ में लड़ाई के लिए तैयार हो जाता है पर बुज़ुर्ग कहते हैं कि मसला राजा के हाथों में सौंप देना चाहिए.
भरी सभा में दिव्या ने कबूल किया कि वो ओजस से प्रेम करती है. राजा ने कहा, भाई जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी? तभी खबर आती है कि ओजस को तुरंत निकलना होगा युद्ध के लिए. दिव्या कहती है वो पाने पति का साथ नहीं छोड़ेगी और साथ में जायेगी.
ओजस युद्ध में करता है क्लीन स्वीप. जीत के बाद जश्न होता है और इसी समय शुरू करता है जग्गा अपना खेल. जश्न में जग्गा कौशल का सगा बन कर उससे खूब मीठी-मीठी बातें करता है. बातों बातों में उसे खूब दारु पिला देता है. नशे में कौशल गाली बकने लगता है. ओजस जब ये सब कुछ सुनता है, वो कर देता है कौशल को सस्पेंड.
जश्न में नशे में धुत होकर पगलाया कौशल
जश्न में नशे में धुत होकर पगलाया कौशल


अगली सुबह जब कौशल गिल्टी फील करता है तो जग्गा कौशल को समझाता है कि उसे अगर ओजस को मनाना है तो दिव्या से सिफारिश लगवानी पड़ेगी. इस तरह जग्गा बार-बार कौशल को दिव्या से मिलने के लिए उकसाता है और ओजस को ये इम्प्रेशन देने लगता है कि कौशल और दिव्या का अफेयर है.
ओजस को भड़कता जग्गा
ओजस को भड़कता जग्गा


अब चलता है जग्गा ट्रम्प की चाल. ओजस ने शादी के बाद दिव्या को प्यार की निशानी के तौर पर एक रुमाल दिया था. एक दिन ओजस और दिव्या की बहस में वो रुमाल फर्श पर गिर जाता है. जग्गा की पत्नी इरावती मौका देख कर वो रुमाल चुरा लेती है और दे देती है जग्गा को. मासूम थी बेचारी. जानती न थी पति के नाम पर सांप से प्रेम कर बैठी है. जग्गा वो रुमाल कौशल के कमरे में रखवा देता है. इधर ओजस जो पहले से ही जेलसी का शिकार था, वो रुमाल कौशल के कमरे में दख लेता है. उसकी आंखो में खून उतर आता है.
वो घुसता है दिव्या के कमरे में. और जिस बिस्तर पर कई रातों से दिव्या इंतज़ार कर रही थी अपने पति के आने का, उसी बिस्तर पर उसे तकिये से गला घोंट के मार डालता है.
दिव्या को मारने पहुंचा ओजस
दिव्या को मारने पहुंचा ओजस


इरावती ये सब देख लेती है. वो जब ओजस को सब कुछ सच बताती है, ओजस रोने लगता है. टूट जाता है और खुद को कोसने लगता है. तभी जग्गा कमरे में घुसता है और अपनी पत्नी इरावती को मार डालता है. हालांकि जग्गा भागने की कोशिश करता है, पर पकड़ा जाता है.
ओजस के लिए जीने का कोई कारण नहीं बचता और वो अपनी जान ले लेता है.
(सभी स्क्रीनशॉट ओथेलो 1995 से)



ये भी पढ़ें:
देसी शेक्सपियर: कहानी रोम के राजा जूलियस सीजर की

वो शेक्सपीयर नहीं, शेख पीर थे, लोक-मन के ज्यादा करीब थे

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement