अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: भारत ज़मीन का टुकड़ा नहीं
इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है. हम जिएंगे तो इसके लिए मरेंगे तो इसके लिए.
Advertisement

अटल चाहते तो इस एक्सिडेंड की घटना को छिपा सकते थे मगर नहीं. शायद इसीलिए अटल होना आसान नहीं.
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री. एक बार नहीं तीन बार उन्हें इस राष्ट्र के प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ. लेकिन वो सिर्फ नेता नहीं थे, उन विरले नेताओं में से थे, जिनका महज साहित्य में झुकाव भर नहीं था. वो खुद लिखते भी थे. कविताएं. विविध मंचों से और यहां तक कि संसद में भी वो अपनी कविताओं का सस्वर पाठ कर चुके हैं. उनकी कविताओं का एक एल्बम भी आ चुका है जिन्हें जगजीत सिंह ने भी अपनी अावाज़ दी है. पढ़िए उनकी कविता-
भारत ज़मीन का टुकड़ा नहीं,भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. हिमालय मस्तक है, कश्मीर किरीट है, पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं. पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें हैं. कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है. यह चन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है, यह तर्पण की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है. इसका कंकर-कंकर शंकर है, इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है. हम जिएंगे तो इसके लिए मरेंगे तो इसके लिए.
ये भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: क्षमा याचना अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: कौरव कौन कौन पांडव अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: जीवन की सांझ ढलने लगी अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: मौत से ठन गई
कविता वीडियो: भाषाओं के अपने-अपने अहंकार थे


