तारीख: जब बेंगलुरु के पास आदमखोर भालू ने मचा दिया था आतंक
आज हम आपको सुनाएंगे कहानी एक आदमखोर भालू की जिसने 50 के दशक में मैसूर में आतंक मचाया हुआ था. जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके सिर पर केन का निशान है. बाइबल के अनुसार केन आदम और हव्वा का बेटा था. अपने भाई को मारने के अपराध में ईश्वर ने उसे श्राप दिया. और तबसे श्राप का निशान उससे जुड़ गया.