The Lallantop
Advertisement

'90 हजार सैनिकों की पतलूनें आज भी टंगी हैं', जनरल आसिम मुनीर को बलोच नेता ने 1971 की याद दिला दी

Balochistan, पाकिस्तान का एक ऐसा इलाका है जहां लंबे समय से Pakistan आम लोगों पर जुल्म करता आ रहा है. China को Gwadar Port सौंपे जाने के बाद से वहां के Rebels और भड़क गए हैं. चीनी नागरिकों और पाकिस्तानी सेना पर हमले जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं.

Advertisement
balochistan leader akhtar mengal reply to pak army chief general asim munir on 1971 war
पाकिस्तान ने 1971 में 90 हजार सैनिकों ने सरेंडर के बाद पुश अप्स लगाए थे (PHOTO-India Today/X)
pic
सुबोध कुमार
font-size
Small
Medium
Large
6 मई 2025 (Updated: 6 मई 2025, 08:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) चरम पर है. हमले के बाद से पाकिस्तान के आर्मी चीफ और नेता लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने बलूचिस्तान के अलगाववादियों को भी धमकी दी है. इस पर बलूचिस्तान के नेता ने पाकिस्तानी आर्मी को 1971 में भारत से मिली हार याद दिलाई है. 

बलूचिस्तान पर धमकी

बलूचिस्तान, पाकिस्तान का एक ऐसा इलाका है जहां लंबे समय से पाकिस्तान आम लोगों पर जुल्म करता आ रहा है. चीन को ग्वादर का बंदरगाह सौंपे जाने के बाद से वहां के अलगाववादी और भड़क गए हैं. चीनी नागरिकों, इंजीनियर्स और पाकिस्तानी सेना पर हमले जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं. इस बीच जनरल आसिम मुनीर ने बलोच अलगाववादियों को धमकी दी है. इस्लामाबाद में आयोजित प्रवासी पाकिस्तानियों के एक कार्यक्रम में जनरल मुनीर ने बलोच अलगाववादियों को धमकी देते हुए कहा 

बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है, अगली 10 नस्लें भी इसे पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएंगी.

जनरल मुनीर के इस बयान पर बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता और वहां के पूर्व मुख्यमंत्री अख्तर मेंगल ने जवाब दिया है. अख्तर ने कहा 

पाकिस्तानी सेना को 1971 की शर्मनाक हार और 90 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण को कभी नहीं भूलना चाहिए. सिर्फ उनके हथियार नहीं, उनकी पतलूनें भी आज तक वहीं टंगी हैं. पाकिस्तानी सेना बलोचों को 10 पीढ़ियों तक सजा देने की बात कर रही है. लेकिन सवाल ये है कि पाक सेना की कितनी पीढ़ीयां बंगालियों से मिली उस ऐतिहासिक हार को याद रखती हैं?

अख्तर मेंगल ने पाकिस्तान को हार याद दिलाने के अलावा 75 सालों के जुल्म की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 75 सालों से सेना के दम पर बलूचिस्तान का दमन किया जा रहा है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा 

हम वो लोग हैं जो तुम्हारे किए गए हर जुल्म और ज्यादती को याद रखते हैं, और हम तुम्हारी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

90 हजार सैनिकों की पतलूनें

अख्तर मेंगल ने भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को उनकी सबसे शर्मनाक हार याद दिलाई है. 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. इससे न सिर्फ पाकिस्तान दो टुकड़ों में टूट गया था, बल्कि उसे 90 हजार सैनिकों के साथ सरेंडर करना पड़ा था. 

इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का भी एक पुराना वीडियो चर्चा में है. इस वीडियो में वो पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अगर आज आप एक मुंबई (26/11) करोगे, हो सकता है आपको बलूचिस्तान खोना पड़े.  

(यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का पानी रोकना शुरू, पूरी तरह बंद करने के लिए कितने बांध और चाहिए?)

वीडियो: दुनियादारी: पहलगाम हमले के बाद भारत ने बंद किया व्यापार, पाकिस्तान की चालबाजी शुरू

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement