बैठकी: शैम्पू, तेल लगाने के बाद भी बाल झड़ रहे हैं? तो ये इंटरव्यू आपके लिए है
अगर आप बाल झड़ने से परेशान हैं. शैम्पू, तेल जैसे सारे उपाए करके थक चुके हैं. हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों को ध्यान रखना जरूरी है.
Advertisement
द लल्लनटॉप के प्रीमियम शो बैठकी में इस बार स्वागत है ‘La Densitae’ हेयर, स्किन और लेज़र क्लिनिक, लखनऊ के डॉ. शशि सिंह चौहान और डॉ. गजानंद आनंद जाधव का. इस इंटरव्यू में बात हुई बाल झड़ने की समस्या से लेकर उम्र से पहले बाल सफ़ेद होने और हेयर ट्रांसप्लांट पर.