जमघट के इस एपिसोड में हमने बात की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से. इसदौरान उन्होंने राजस्थान में हो रहे पेपर लीक, सचिन पायलट के बगावती तेवर, वसुंधराराजे से दोस्ती, फ्री बिजली स्कीम के साइड इफेक्ट और आगामी विधानसभा चुनाव मेंकांग्रेस की स्ट्रेटजी पर खुलकर बात की. देखिए जमघट का ये स्पेशल एपिसोड.