गेस्ट इन दी न्यूजरूम: आशीष विद्यार्थी ने हमेशा विलेन बनने के पीछे की कहानी और बॉलीवुड के चिट्ठे खोल दिए
Guest in the Newsroom में इस बार के मेहमान थे मशहूर एक्टर Ashish Vidyarthi. आशीष विद्यार्थी एक्टर के साथ-साथ Motivational speaker, Podcaster और Stand-up comedian भी हैं. इन सब के बारे में उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए. देखें वीडियो...
Advertisement
गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) आए. एक्टिंग के अलावा वो पिछले 9-10 साल से मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. इसके अलावा पॉडकास्ट और स्टैंड-अप कॉमेडी भी करते देखे जाते हैं. 11 भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाले आशीष ने शुरुआत से अब तक के सफर के बारे में बताया. साथ ही अपनी पसंदीदा फिल्मों, अपनी फिल्मोग्राफी और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिया. चर्चा NSD के दिनों से लेकर ब्लैक इडली, रसगुल्ला चाय जैसे फूड-कॉम्बिनेशन पर भी हुई. फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए क्या चुनौतियां आती हैं, इस पर भी कुलदीप मिश्रा से उन्होंने खुलकर बात की. देखिए पूरा एपिसोड.