The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Anaya Bangar on Lallantop Baithaki Sanjay Bangar Cricket Sexual Harassment

Exclusive: अनाया बांगर ने क्रिकेट, यौन उत्पीड़न, ट्रांसफोबिया सब पर खुलकर बात की

बातचीत के दौरान अनाया ने अपनी पहचान, परिवार में स्वीकार्यता, संघर्ष और क्रिकेट के भीतर मौजूद ट्रांसफोबिया, टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि अपनी पहचान के लिए उन्हें न सिर्फ मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, बल्कि यौन उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा.

Advertisement
sanjay bangar son changed daughter anaya bangar lallantop interview said senior cricketer wants to sleep with her
'बैठकी' में मेहमान बनीं अनाया बांगर.
pic
आसिफ़ असरार
17 अप्रैल 2025 (Updated: 18 अप्रैल 2025, 10:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दी लल्लनटॉप के खास शो ‘बैठकी’ में इस बार मेहमान थीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनाया बांगर. इस इंटरव्यू में उन्होंने ट्रांस महिला के रूप में अपने अनुभव साझा किए हैं. अनाया बांगर पहले आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थीं. वो हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की प्रक्रिया से गुजर रही हैं.

बातचीत के दौरान अनाया ने अपनी पहचान, परिवार में स्वीकार्यता, संघर्ष और क्रिकेट के भीतर मौजूद ट्रांसफोबिया, टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि अपनी पहचान के लिए उन्हें न सिर्फ मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, बल्कि यौन उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा.

बातचीत के दौरान अनाया ने दावा किया, 

कुछ क्रिकेटर्स, जिन्होंने बड़े स्तर पर क्रिकेट खेला है, उन्होंने मुझे न्यूड तस्वीरें भेजीं. बस इसलिए क्योंकि उन्हें मेरी ट्रांस आइडेंटिटी के बारे में पता चल गया था. और वो उम्मीद कर रहे थे कि इसके बाद कुछ होगा.

अनाया से पूछा गया कि क्या उन्होंने उन क्रिकेटरों के मैसेज का जवाब दिया? जवाब में अनाया कहती हैं, 

मैं बस सेफ रहना चाहती थी. मैं नहीं चाहती थी कि मुझे कोई बुरी नज़र से देखे, इसलिए पूरी सिचुएशन को ही अवॉयड कर दिया.

उन्होंने आगे बताया कि इन तस्वीरों के पीछे कोई बातचीत या मैसेज तक नहीं होता था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आपके दोस्त थे, तो इसके जवाब में अनाया ने कहा ,

ये लोग कभी दोस्त नहीं थे. और मैं ये नहीं बताना चाहती कि ये किस प्लेटफॉर्म से हुआ, लेकिन ये हुआ.

अनाया क्रिकेटर रही हैं. उन्होंने इससे जुड़ा एक अनुभव साझा करते हुए बताया,

यहां तक कि जब मैं यूके थी, कुछ लोग सपोर्टिव थे. और वही लोग जो पहले मेरा साथ देते थे, बाद में बदल गए और जो शुरुआत से ही मेरे खिलाफ थे. वे और खिलाफ हो गए. वे मेरे टीममेट्स के सामने मुझे गालियां देते थे. बोलते थे कि, ये ट्रांस-वांस क्या है. ये सब कुछ नहीं है, ये सब फालतूगिरी है. और फिर वही आदमी बाद में मैच के दौरान मेरे बगल में आकर बैठता और मुझसे मेरी तस्वीरें मांगता था.

अनाया से पूछा गया कि क्या उनके खराब अनुभवों की वजह समाज में फैला ‘विषाक्त पुरुषत्व’ यानी ‘टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी’ है? जवाब में उन्होंने कहा,

ट्रांस वुमन को बहुत फैंटसाइज किया जाता है. हमें बेहद नीची नज़र से देखा जाता है. हम भी इंसान हैं, बस चाहते हैं कि हमें भी बराबरी का सम्मान मिले.

इंटरव्यू के दौरान अनाया एक वरिष्ठ क्रिकेटर से जुड़ा किस्सा साझा करती हैं. उन्होंने दावा किया,

मैंने जब एक पुराने खिलाड़ी को अपनी सच्चाई बताई, तो उन्होंने तुरंत कहा, चलो तुम्हारी गाड़ी में चलते हैं, मैं तेरे साथ सोना चाहता हूं. मैं बहुत हैरान थी और बहुत डर गई थी कि इस व्यक्ति ने मुझसे ये बात कही.

अनाया ने बताया कि ये सब तब हुआ जब वह भारत में थीं और उन्होंने हॉर्मोन थेरेपी शुरू नहीं की थी. 

अनाया नहीं चाहतीं कि जो उनके साथ हुआ, वो किसी और के साथ हो. वो कहती हैं,

जो मेरे साथ हुआ, वो तो बस एक हिस्सा है. मेरे जैसी कई ट्रांस महिलाएं हैं, जो मुझसे भी ज़्यादा खराब अनुभव झेल चुकी हैं.

नवंबर 2024 में अनाया बांगर ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी और पोस्ट के जरिए अपने जेंडर बदलाव के सफर को साझा किया था. उनके इस बदलाव पर इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई. अनाया ने बताया कि वो हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) से गुजर रही हैं. 

अनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 अगस्त, 2024 को एक लंबी इमोशनल पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने अपने क्रिकेटर बनने के सपने के टूटने के बारे में लिखा,

छोटी उम्र से ही क्रिकेट मेरे जीवन का हिस्सा रहा है. बड़े होते हुए मैंने अपने पिता को देश का प्रतिनिधित्व करते और कोचिंग करते हुए देखा और जल्द ही मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने का सपना देखना शुरू कर दिया. अपने पिता का क्रिकेट के प्रति डेडिकेशन, अनुशासन और प्रेम मेरे लिए इंस्पिरेशन था. क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा भविष्य था. मैंने अपनी पूरी जिंदगी अपनी स्किल्स को निखारने में बिताई, यह उम्मीद करते हुए कि एक दिन मुझे अपने पिता की तरह देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

अनाया ने आगे लिखा,

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून, मेरा प्यार और मेरा सहारा रहा है. लेकिन अब मैं एक दर्दनाक हकीकत का सामना कर रही हूं. एक ट्रांस महिला के रूप में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) पर होने के कारण मेरा शरीर बहुत बदल गया है. मेरी मांसपेशियों की ताकत, मसल मेमोरी और खेलने की क्षमता, जिन पर मैं निर्भर थी, सब कम हो रहे हैं. 

अनाया ने दुख के साथ लिखा था कि जिस खेल से उन्होंने इतने समय तक प्यार किया, अब वो उनसे दूर हो गया था. अनाया बांंगर के साथ हुई पूरी बातचीत का वीडियो आप लल्लनटॉप की वेबसाइट पर देख सकते है.

वीडियो: IPL 2025: पता है राजस्थान रॉयल्स मैच कहां हारी? ये 2 खिलाड़ी बने वजह

Advertisement

Advertisement

()