'मिशन मंगल' वाले डायरेक्टर के साथ अक्षय की साइंस फिक्शन फिल्म, जो धमाल मचा सकती है
'मिशन मंगल' काफी पसंद की गई थी.
Advertisement

भारी बजट के साथ धमाकेदार होने वाली है ये फिल्म. फोटो - फाइल
अक्षय कुमार की फिल्म आने वाली है. वही अक्षय, जो अमूमन हर तीन महीने में एक फिल्म कर डालते हैं. इतने पर भी समय बच जाता है, तो एक-आध इंटरव्यू भी लपेट देते हैं. वही अक्षय जो 40 दिन में शूटिंग पूरी कर देते हैं. पर ये साल हम साधारण लोगों की तरह अक्षय के लिए भी थोड़ा मुश्किल रहा. कहां साल में 4-6 फिल्मों की गिनती को कोरोना ने एक पे लाकर पटक दिया. इससे अंदाजा लगा लीजिए कि कोरोना का मामला कितना सीरियस है. अब तक अगर इसे खांसी-झुकाम की तरह ट्रीट करते आए हैं, तो अब संभल जाइए. खैर, कोरोना संदेश बच्चन साहब को ही देने दीजिए. हम लौटकर आते हैं अक्षय और उनकी इस नई फिल्म पर. बताएंगे आपको फिल्म किस बारे में हैं, बना कौन रहा है और फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी.
किस बारे में है फिल्म?फिल्म से जुड़ी पहली जानकारी मिली. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. अगर साइंस फिक्शन सुनकर आपके दिमाग में 'रोबोट' या इसके सीक्वल '2.0' का ख्याल आता है तो ठीक है. अगर 'रुद्राक्ष' और अक्षय की 'जोकर' जैसे नाम मंडराने लगें, तो समझ लीजिए आपके बचपन के साथ भी खिलवाड़ हुआ है. फिल्म की कहानी को लेकर कोई बात बाहर नहीं आई. ना ही किसी ऑफिशियल सोर्स से, ना ही रुमर्स से. बस इतना पता चल पाया है कि ये भारी वीएफएक्स की मांग करेगी. इतना भारी कि अक्षय कुमार अभी से कमर कस के इस काम में लग चुके हैं. बजट जुटाने के काम में.

भूत दिखने पर चूड़ियां पहनने की बात करता 'लक्ष्मी' में अक्षय का किरदार. फोटो - ट्रेलर
कौन-कौन हैं फिल्म में? फिल्म की कास्ट को लेकर भी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है. इतनी जानकारी है कि अक्षय के अलावा फिल्म में एक और अक्षय हैं. खन्ना नहीं, कुमार ही. जी हां, अक्षय इस फिल्म में डबल रोल करते नजर आएंगे. बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट ने ये दावा किया है. रिपोर्ट की माने तो दर्शकों को उनका ये किरदार खासा पसंद आने वाला है. वे दर्शकों को हंसाएंगे और एंटरटेन करेंगे. हम भी यही कामना करते हैं.
कौन बना रहा है?
इस फिल्म की बागड़ोर अक्षय ने जगन शक्ति के हाथ में दी है. वही जगन शक्ति, 'मिशन मंगल' वाले. जहां अक्षय ने बाकी किरदारों के साथ मिलकर इसरो के सेंटर में खाना खजाना खेला था. ये मास्टरशेफ का अवतार अक्षय को ज़्यादा ही पसंद आया. इतना कि इस बड़े बजट की फिल्म के लिए जगन शक्ति को ही याद किया. 'मिशन मंगल' भारत के मंगल पर पहले कदम की कहानी थी. अक्षय के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुलहरी जैसे एक्टर्स थे. चंद्रयान 2 की फेल्ड लैंडिंग का दुख सबको हुआ. पर उससे कहीं ज्यादा गहरा दुख इस फिल्म को देखकर हुआ. वो इसलिए क्योकि साइंटिस्ट्स से ज़्यादा अक्षय को फुटेज मिली थी. ऐसी लोगों की राय थी.
आ कब रही है?
अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' इसी साल आनी थी. पर रिलीज से ठीक दो दिन पहले लॉकडाउन लग गया. अच्छा हुआ या बुरा? ये तो जब फिल्म अगले साल आएगी तभी पता चलेगा. इसके अलावा एक और बड़ा नाम इस साल की रिलीज़ लिस्ट में था. डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'पृथ्वीराज'. डॉ द्विवेदी इससे पहले 'पिंजर', 'मोहल्ला अस्सी', 'जेड प्लस' जैसी फिल्में और 'चाणक्य' जैसे शो बना चुके हैं. वही शो जो लॉकडाउन में 'रामायण' के बाद टेलीकास्ट होता था. ये भी कोरोना महामारी की भेंट चढ़ी. अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है. इस साल अटकी हुई फिल्मों की भरपाई अक्षय अगले साल करेंगे. अगले साल उनकी 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में भी आएंगी. जगन शक्ति के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग अगले साल के एंड में जाकर शुरू होगी. बताया गया कि 2022 के एंड तक इसे रिलीज़ किया जा सकता है.
फिल्म से जुड़ा हर अपडेट हम आपको देते रहेंगे. बस पूरी ईमानदारी से चेक करते रहिएगा. अक्षय या उनकी टीम से इस प्रोजेक्ट की रिलीज पर कोई ऑफिशियल वर्ड नहीं आया है.