The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • ajit pawar plane crash know major indian figures who died in air crashes

अजित पवार ही नहीं, कई बड़ी हस्तियों को विमान हादसे में खो चुका है देश

Ajit Pawar Plane Crash: यह पहली बार नहीं है, जब देश ने विमान हादसे में किसी अहम शख्सियत को खोया है. इससे पहले कई ऐसे मौके आए हैं, जब प्लेन क्रैश में बड़ी हस्तियों ने अपनी जान गंवाई है. दुखद रूप से इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से लेकर कई बड़े राजनेता और साइंटिस्ट शामिल हैं.

Advertisement
ajit pawar plane crash know major indian figures who died in air crashes
प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
28 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 28 जनवरी 2026, 12:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा विमान हादसा हुआ है, जहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों को लेकर जा रहा प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. यानी NCP प्रमुख और कद्दावर नेता अजित पवार अब नहीं रहे. 6 बार के डिप्टी सीएम अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में से एक थे. उनका यूं अचानक चले जाना केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका है.

यह पहली बार नहीं है, जब देश ने विमान हादसे में किसी अहम शख्सियत को खोया है. इससे पहले कई ऐसे मौके आए हैं, जब प्लेन क्रैश में बड़ी हस्तियों ने अपनी जान गंवाई है. दुखद रूप से इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से लेकर कई बड़े राजनेता और साइंटिस्ट शामिल हैं.

विजय रूपाणी

12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया था. विमान में उस वक्त पायलट समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल थे. विजय रुपाणी गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता थे. वह 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

जनरल बिपिन रावत

एक विमान हादसे ने पूरे देश को तब बड़ा झटका दिया था, जब 8 दिसंबर 2021 को खबर आई कि जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बिपिन रावत तब देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे. इस पद पर रहने वाले वह पहले व्यक्ति थे. CDS सरकार के लिए तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सैन्य सलाहकार होता है. जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास क्रैश हुआ था. हेलीकॉप्टर में उनके साथ उनकी पत्नी और 11 अन्य लोग सवार थे. सभी लोग सुलूर से वेलिंगटन जा रहे थे.

वाई एस रेड्डी

आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की भी 2009 में विमान हादसे में मौत हो गई थी. 2 सितंबर, 2009 को उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण घने नल्लामाला जंगल में क्रैश हो गया था. वह आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं. वो YSR नाम से लोकप्रिय थे. वाई एस रेड्डी 2004 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के सीएम रहे.

दोरजी खांडू 

2011 में अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की भी हेलीकॉप्टर क्रैश में जान चली गई थी. 20 अप्रैल 2011 को वह चार लोगों के साथ तवांग से ईटानगर जा रहे थे. तभी वेस्ट कामेंग जिले में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. वह 2007 से उनके निधन तक अरुणाचल प्रदेश के सीएम रहे थे.

जी.एम.सी. बालयोगी 

2002 में लोकसभा के स्पीकर और तेलुगु देशम पार्टी के नेता जी.एम.सी. बालयोगी की भी एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. 3 मार्च 2002 को एक चॉपर उन्हें पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरम से लेकर जा रहा था. तभी आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कैकलूर के पास एक तालाब में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.

माधवराव सिंधिया 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री माधवराव सिंधिया की भी एक विमान हादसे में मौत हुई थी. 30 सितंबर, 2001 को वह एक 10 सीटर वाले प्राइवेट विमान में राजनीतिक रैली में शामिल होने जा रहे थे. तभी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास खराब मौसम की वजह से प्लेन क्रैश हो गया था.

ये भी पढ़ें- अजित पवार का Learjet 45XR प्लेन पहले भी हुआ था क्रैश, महीने भर रहा बैन

संजय गांधी

कांग्रेस नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की 23 जून, 1980 को एक दुखद दुर्घटना में मौत हो गई थी. सफदरजंग एयरपोर्ट के पास दिल्ली फ्लाइंग क्लब के एक विमान में हवाई स्टंट करते समय उनके विमान का कंट्रोल खो गया और वह क्रैश हो गया था.

होमी जहांगीर भाभा 

भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक माने जाने वाले फिजिस्ट होमी जहांगीर भाभा की भी मौत एक विमान हादसे में हुई थी. 24 जनवरी 1966 को एयर इंडिया फ्लाइट 101 क्रैश हो गया था, जिसमें होमी जहांगीर भाभा भी सार थे. द हिंदू के मुताबिक जिनेवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से गलत कम्युनिकेशन की वजह से विमान स्विटजरलैंड में मोंट ब्लैंक से टकरा गया था.

वीडियो: HAL के MD ने फाइटर जेट तेजस के क्रैश पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()