नब्बे के दशक की बात है, पूरी दुनिया बदलाव की ओर बढ़ रही थी. नए-नए बदलाव हो रहेथे. इसी समय लोगों के बीच एक बीमारी भी अपने पैर पसार रही थी. ये एक तरह का चेस्टइन्फेक्शन था जिससे लोगों की छाती में संक्रमण फैल रहा था. पूरी दुनिया के डॉक्टरइसका इलाज ढूँढने की कोशिश कर रहे थे. तो, दवा बनी, दवा का टेस्ट भी हुआ पर ये अपनाकाम करने में असफल रही. पर इस दवा ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे आने वाले सालों में कईपुरुषों में ये उम्मीद जगी कि वो भी सेक्सुअली एक्टिव हो पाएंगे. इस दवा का नामदिया गया वायग्रा.और अब एक और खोज सामने आई है जिसमें पता चला है वायग्रा न सिर्फ पुरुषों की सेक्ससे संबंधित समस्या,बल्कि एक और गंभीर रोग को ठीक करने में कारगर है.तो हमने सोचा कि आसान भाषा में आज बात करें वायग्रा के बारे में. जानेंगे-वायग्रा की शुरुआत कैसे हुई?-कैसे इसने मेडिकल जगत में एक क्रांति ला दी ?-और नई खोज में वायग्रा के बारे में क्या पता चला है ?