The Lallantop
Advertisement

आसान भाषा में: क्या Viagra से Alzheimer और Dementia का इलाज होगा?

नई खोज में वायग्रा के बारे में क्या पता चला है ?

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
8 फ़रवरी 2024
Updated: 8 फ़रवरी 2024 22:42 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नब्बे के दशक की बात है, पूरी दुनिया बदलाव की ओर बढ़ रही थी. नए-नए बदलाव हो रहे थे. इसी समय लोगों के बीच एक बीमारी भी अपने पैर पसार रही थी. ये एक तरह का चेस्ट इन्फेक्शन था जिससे लोगों की छाती में संक्रमण फैल रहा था. पूरी दुनिया के डॉक्टर इसका इलाज ढूँढने की कोशिश कर रहे थे. तो, दवा बनी, दवा का टेस्ट भी हुआ पर ये अपना काम करने में असफल रही. पर इस दवा ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे आने वाले सालों में कई पुरुषों में ये उम्मीद जगी कि वो भी सेक्सुअली एक्टिव हो पाएंगे. इस दवा का नाम दिया गया वायग्रा.
और अब एक और खोज सामने आई है जिसमें पता चला है वायग्रा न सिर्फ पुरुषों की सेक्स से संबंधित समस्या,बल्कि एक और गंभीर रोग को  ठीक करने में कारगर है.
तो हमने सोचा कि आसान भाषा में आज बात करें वायग्रा के बारे में. जानेंगे

-वायग्रा की शुरुआत कैसे हुई?
-कैसे इसने मेडिकल जगत में एक क्रांति ला दी ?
-और नई खोज में वायग्रा के बारे में क्या पता चला है ?
 

thumbnail

Advertisement

Advertisement