तारीख: एक मां ने अपने 4 बच्चों को क्यों बेच दिया? इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी
5 अगस्त, 1948. अमेरिका के एक स्थानीय अखबार में एक तस्वीर छपी. तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा हुआ था, “शिकागो में रहने वाले एक दम्पत्ति श्री और श्रीमती रे चालिफू की दुखद कहानी” इस तस्वीर ने पूरे अमेरिका को झकझोर कर रख दिया.