The Lallantop
Advertisement

जयललिता की ताकत, रुतबे और इंतकाम की कहानी कहते हैं ये 25 फोटो

बर्थडे पर याद कर रहे हैं इस बेहद पावरफुल नेता को.

Advertisement
Img The Lallantop
जयललिता 1948-2016
pic
ऋषभ
24 फ़रवरी 2019 (Updated: 24 फ़रवरी 2019, 06:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिसंबर 2016 में जयललिता का निधन हो गया था. साउथ की कद्दावर नेता. अपने आप में अकेली. वे हमेशा अपने स्टाइल और आइकनिक फोटोज़ के जरिए बहुत देखी पढ़ी गईं. जानते हैं उनकी कहानी उनकी फोटोज़ की ज़ुबानी.#1. जयललिता की पैदाइश हुई 24 फरवरी 1948 को मेलूकोटे में.a#2. स्कूल में टॉपर थीं जयललिता, लॉयर बनना चाहती थीं.b#3. पर फिल्मों में आना पड़ा, मन नहीं था फिर भी.c#4. यहां सफलता मिलती गई, सुपरस्टार बन गईं.5#5. यहां पार्वती बनीं.d#6. तो सेंसुअस रोल भी किए.4#7. हाउसवाइफ का भी किरदार निभाया.3#8. फिर राजनीति में एंट्री हुई, जब 9 साल बाद मिलीं पुराने दोस्त MGR से.e#9. पार्टी की प्रोपेगैंडा सेक्रेटरी बनीं.6#10. MGR की मौत हुई, उनका परिवार जयललिता को धक्के मार रहा था. पर वो हिली नहीं. राजनीति बनानी थी.f#11. 1989 में करुणानिधि के विधायकों ने विधानसभा में जया की साड़ी फाड़ दी और मारा था. जया रो रही थीं.jayalalitha 1989 pti 600x400#12. फिर जया मुख्यमंत्री बनीं 1991 में.7#13. और फिर ये दौर भी आया जब विधायक पैर पूजते थे.9#14. 1998-99 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के साथ जुड़ीं, पर कुछ होने वाला था अजूबा.INDIA-POLITICS/VAJPAYEE#15. 1999 में एक चाय पार्टी हुई सुब्रमनियम स्वामी और सोनिया के साथ. जयललिता ने समर्थन वापस ले लिया. वाजपेयी की सरकार गिर गई.jaya swamy sonia#16. मुख्यमंत्री फिर बनीं जयललिता. करुणानिधि को घसीटकर ले जाती पुलिस का ये फोटो लोगों के दिमाग में छप गया. कहते हैं कि जया ने बदला लिया था.journey-of-jayalalitha-573da0ef29252_l#17. मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए कई केस.i#18. फिर पहली मुख्यमंत्री बनीं जिसे कोर्ट ने अपदस्थ किया करप्शन के मामले में.h#19. पर कोर्ट ने 100 दिन के अंदर मामला पलट भी दिया.g#20. जयललिता फिर मुख्यमंत्री बन गईं.Jayalalitha#21. अम्मा कैंटीन शुरू किया. एक रुपये में खाना मिलने लगा.amma-salt2_0#22. लोगों का प्यार टूट पड़ा कैंटीन पर. पहले पार्टी अम्मा कहती थी. अब पूरा प्रदेश कहने लगा.अम्मा कैंटीन में जयललिता #23. और फिर रौला चला जयललिता का. 150 विधायक कह रहे थे कि हम अम्मा से मिल लिये. बस अब कोई इच्छा नहीं. विधायकी ले लो. फर्क नहीं पड़ता.जयललिता और उनके समर्थक #24. फिर 73 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद जयललिता ने संसार छोड़ दिया.Jaya funeral sasikala#25. ये फोटो है राजनीति में आने से पहले की. फोटो में करुणानिधि और जयललिता दोनों हैं. बाद में ये दोनों खतरनाक प्रतिद्वंदी बने.क

क्या अम्मा के बाद पार्टी संभाल पाएंगी चिनम्मा?

बस एक चाल और पूरा तमिलनाडु BJP की झोली में!

‘अम्मा’ के बारे में सब कुछःपनीरसेल्वम तो ठीक हैं, पर अम्मा का असली वारिस कोई और हैलोग इंतजार करते रहे, पर जीते-जी नहीं आई जयललिता की तस्वीरजयललिता को मारने की जल्दी में क्यों थे UP बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद?जयललिता के पहले फिल्मी सीन की कहानीजयललिता का भाई पप्पू कौन थाअम्मा के लिए जान देते हैं लोग, और क्या जानना है?

Advertisement