The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • 10 years of sachar report, no major changes in the condition of muslims

मुसलमानों की सबसे खतरनाक सच्चाई, जिसे अनदेखा किया जा रहा है

जुम्मे की नमाज की बात करने वालों, कभी मुसलमानों की इस स्थिति को देखा है?

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
ऋषभ
26 दिसंबर 2016 (Updated: 27 मार्च 2017, 05:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अभी दारा शिकोह को ले के चर्चा हो रही है. गुड मुस्लिम, बैड मुस्लिम वाली. इससे पहले उत्तराखंड में मुस्लिम कर्मचारियों के नमाज के लिए स्पेशल छुट्टी देने की घोषणा हुई. बहुत सारे लोगों ने पूछना शुरू किया कि बाकी धर्मों से भेद-भाव क्यों. क्या बाकी की पूजा महत्त्वपूर्ण नहीं है. मुस्लिमों के साथ स्पेशल व्यवहार क्यों किया जा रहा है. लोग कहने लगे कि मुस्लिम तुष्टिकरण बहुत पहले से चला आ रहा है. इसके बाद डिमॉनीटाइजेशन के दौर में ओवैसी का बयान आया कि मुस्लिमों के इलाके के एटीएम में पैसे नहीं डाले जा रहे. फिर किसी ने पूछ लिया कि हज सब्सिडी के बारे में क्यों नहीं बोलते. इसके साथ बहुत दिन से ये भी चल रहा था कि ट्रिपल तलाक खत्म हो. क्योंकि इससे मुस्लिम समाज में कुव्यवस्था फैली हुई है. जाकिर नाइक पर जब सरकार का डंडा पड़ा तो माना गया कि कड़ा डिसीजन है, पर लेना पड़ता है. लगा शायद इसी से मुसलमानों का भला हो जाएगा.
देश के कई राज्यों में चुनाव हैं. उत्तर प्रदेश में भी हैं. मायावती कह रही हैं कि मुसलमानों को भाजपा से बचाना होगा. सपा मुखिया मुलायम कह रहे हैं कि मुसलमान उनके साथ हैं. अखिलेश के ही राज में मुजफ्फरनगर दंगे हुए थे. तब पूरा परिवार सैफई महोत्सव मना रहा था. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि मुसलमानों के बारे में हर बात में इस्लाम का ही जिक्र होता है. हर चीज धर्म के नजरिये से ही देखी जाती है.
30 नवंबर 2006 को 403 पेज की एक रिपोर्ट आई थी. सच्चर कमिटी की. पार्लियामेंट में रखी गई. मुसलमानों के सोशल, इकॉनमिक और एजुकेशनल कंडीशन पर. कमिटी के चीफ थे दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजिंदर सच्चर. दो साल में रिपोर्ट तैयार हुई. रिपोर्ट में पता चला कि मुसलमानों की स्थिति शेड्यूल्ड कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब से नीचे है. किसी कम्युनिटी की स्थिति नापने का एक और तरीका भी है. IAS और IPS कितने आते हैं समुदाय से. इससे एक जनरल इम्पावरमेंट का पता चलता है.
sachar-1-759
Indian Express

सच्चर कमिटी के मुताबिक IAS और IPS में 3 और 4 परसेंट मुस्लिम थे. 1 जनवरी 2016 के होम मिनिस्ट्री डेटा के मुताबिक अब ये 3.32 और 3.19 है. ये भी पता चला है कि IPS में कमी हुई है क्योंकि मुस्लिम प्रमोटी ऑफिसर बहुत कम आये हैं. सच्चर रिपोर्ट में ये 7.1 परसेंट थे, अब 3.82 परसेंट हैं. आलम ये है कि हर 100 IAS और IPS में मात्र 3 मुस्लिम ऑफिसर हैं.
अगर सरकारी डेटा का विश्लेषण किया जाये, तो पता चलेगा कि अभी भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं आया है. कुछ चीजों में तो स्थिति पहले से भी खराब हो गई है. जैसे कि 2005 में भारतीय पुलिस में मुसलमानों का परसेंटेज 7.63 था जो 2013 में घटकर 6.27 हो गया. 2013 के बाद धर्म के आधार पर का डेटा सरकार ने बनाना बंद कर दिया है. कई बार पुलिस पर ये भी आरोप लगा है कि दंगों के वक्त इनकी धार्मिक भावना जाग जाती है. मुसलमानों की कम संख्या होने की वजह से पुलिस सेक्युलर नहीं रह जाती.
sachar-2-759
Indian Express

अगर एवरेज मंथली पर कैपिटा इनकम देखें तो 2006 से लेकर अब तक मुसलमानों का ही सबसे कम रहा है. किसी भी समुदाय से कम. तो जब सरकारी आंकड़ा ही कह रहा है तो ऐसे में नेताओं की बातें बिल्कुल नहीं सुहाती.
अगर लोग किसी तरह के सुधार की बात कह रहे हैं तो वो धर्म पर ही जा रहा है. जब लोग समाज पर अटैक कर रहे हैं तो वो भी धर्म को लेकर ही हो रहा है. मतलब मुसलमानों को जब भी देखना है तो धर्म के ही चश्मे से. लोग एक आम इंसान के तौर पर उनको देख ही नहीं पा रहे. ये नहीं देख पा रहे कि वो भी हाड़-मांस से बने हैं. उनको भी खाना, रोजगार, पढ़ाई की जरूरत है. ऐसा तो नहीं है कि हर मुसलमान बिना रोजगार के सिर्फ हज जाने के बारे में सोच रहा है. फिर भी जबर्दस्ती एक माहौल तैयार किया जाता है. इतनी नकारात्मकता फैलाई जाती है कि मुसलमान खुद ही धर्म के बारे में बोलने को मजबूर हो जाता है. तो फिर कहते हैं कि देखो बोल रहा है.
हमेशा मदरसों पर अटैक किया जाता है कि ये लोग धर्मांधता फैला रहे हैं. पर ये नहीं पता चलता कि अगर गरीब तबका वहां भी ना जाये तो कहां जाये. ये समाज की विफलता है. कि जो पहले से फंसा हुआ है, उसी पर उंगली उठाई जाये. ताकि वो अपने खोल में छुप जाये. बेहतर तो यही होगा कि सरकारें खुद से सच बोलना शुरू करें. जनता कुछ बोले ये बड़ा मुश्किल लगता है. क्योंकि पिछड़ा समाज इतना डिबेट कर ही नहीं सकता. नेताओं का दीदा तो इतना है कि कहने लगते हैं कि अगर केंद्र में कोई गांधी होता तो बाबरी नहीं गिरी होती. क्या देश एक खानदान के भरोसे चलता है. या एक व्यक्ति के. यूपीए सरकार सच्चर रिपोर्ट आने के बाद आठ साल तक सत्ता में बनी रही. पर क्या किया? हमें पता नहीं. जब इसका हिसाब उनको लगा होगा तो फिर वादे करना शुरू कर दिये. भाजपा की सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि माइनॉरिटी के खिलाफ काम कर रहे हैं. पर इसमें भी जो मुद्दे उठा रहे हैं, वो धर्म को लेकर ही हैं. ये ताज्जुब होता है. 2016 में भी आकर इस्लाम को महमूद गजनवी के चश्मे से ही देखा जा रहा है. तैमूर की आंखों से. जो कि इतिहास का एक हिस्सा भर थे. जब थे, तब थे. जहां थे, वहां थे.
(Indian Express की रिपोर्ट से इनपुट)


बॉलीवुड के सबसे बड़े देशभक्त अक्षय कुमार इंडिया में वोट नहीं कर सकते!

1000 से ऊपर मुसलमान मार दिए गए हैं और कहीं ये खबर नहीं बताई गई

ये परंपरा फूहड़ थी तो हमें पढ़ने दो ना, चैप्टर क्यों बैन किया कोर्ट बहादुर?

पंजाब में दो मुस्लिम लड़के बन गए गोरक्षक

बादशाह अकबर ब्रज बोली में दोहे कहता था, एक उसे मरते वक्त याद आया

Advertisement