भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो की लोकप्रयिता लगातार बढ़ रही है. केंद्र सरकार भी इसेस्वदेशी होने के कारण बढ़ावा दे रही है. अब प्रधानमंत्री कार्यालय समेत 12 लाखकेंद्रीय कर्मचारियों के ईमेल एड्रेस भी जोहो के प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गए हैं.पहले यह इमेल सर्विस राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के बनाए सिस्टम पर चलतीथीं. इस नए इमेल के फीचर्स जानने के लिए देखिए वीडियो.