वाई पूरण कुमार डेथ केस में अब उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है. पूरण कुमार कीपत्नी अमनीत कुमार IAS अधिकारी हैं. उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूरऔर रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और तत्कालगिरफ्तारी की भी मांग की है. मामले में और क्या अपडेट है? जानने के लिए देखिएवीडियो.