WinZO के को-फाउंडर्स पवन नंदा और सौम्या सिंह राठौर को ED ने गिरफ्तार कर लिया है.मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. एजेंसी ने दोनों पर KYC के गलत इस्तेमाल काआरोप लगाया है. ED ने दिल्ली और गुरुग्राम में कई सर्च के बाद करोड़ों के एसेट्सभी फ्रीज कर दिया है. WinZO क्या है? इससे क्या होता है? दोनों की गिरफ्तारी कैसेहुई? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.