कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी शिवांशु राजपूत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हिंसा केआरोप में FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने दर्ज कराई है.41 पन्नों की शिकायत में पति के अलावा उनकी सास-ससुर समेत सात लोगों का नाम शामिलहै. इन आरोपों का खंडन करते हुए IPS शिवांशु राजपूत ने कहा कि वे खुद ‘घरेलू हिंसा’का शिकार हैं और अगर उनकी पत्नी उनके खिलाफ ‘एक भी दावा’ साबित कर सके तो वे अपनेपद से इस्तीफा दे देंगे. पूरी रिपोर्ट देखिए.