2025 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा ग्लोबल जियोपॉलिटिक्सके बेहद संवेदनशील दौर में हो रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर डॉनल्ड ट्रंप कीअमेरिकी राष्ट्रपति पद पर वापसी तक, विश्व व्यवस्था में नाटकीय बदलाव आया है.दुनियादारी के इस एपिसोड में इस पर ही बात करेंगे कि पुतिन की भारत यात्रा क्योंजरूरी है. अमेरिका और यूरोपीय देश नई दिल्ली से क्या उम्मीदें रखते हैं. इसके अलावाभारत, मॉस्को और वाशिंगटन के बीच अपने संबंधों को कैसे बैलेंस कर रहा है.