एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 90 रुपये के पार क्यों पहुंच गया? सरकार और RBIअब भी इस बात पर क्यों जोर दे रहे हैं कि इस पर चिंता की बात नहीं? कमजोर रुपयामहंगे आयात, ईंधन, किराने के सामान, विदेशी शिक्षा और यात्रा के जरिए रोजमर्रा कीजिंदगी पर कैसे असर डालता है? सब कुछ जानने के लिए देखें खर्चा-पानी का ये एपिसोड.