चुनाव आयोग ने SIR के बाद पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की. मृत्यु,माइग्रेशन, डुप्लीकेट नाम और घर पर ना मिलने (अनुपस्थित) के चलते 58 लाख से ज्यादानाम हटाए गए हैं. इससे 2026 विधानसभा चुनावों से पहले एक तीखा राजनीतिक टकराव शुरूहो गया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस प्रक्रिया को BJP की रची गई साजिश बताया है. दीलल्लनटॉप शो में नेशनल हेराल्ड मामले पर भी बात करेंगे, जिसमें दिल्ली की एक अदालतने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राहत दी है.