26 नवंबर, 2025 को वाशिंगटन डीसी स्थित वॉइट हाउस के पास गोलीबारी हुई. राष्ट्रपतिनिवास से कुछ ही ब्लॉक दूर गश्त पर निकले अमेरिकी नेशनल गार्ड के दो सदस्यों कोगोली मार दी गई. अधिकारियों का कहना है कि यह एक आयोजित हमला था. एक अकेला आदमीअचानक सामने आया और गोलीबारी शुरू कर दी. पूरी घटना के बारे में जानने के लिए देखिएवीडियो.