महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के बाद वाराणसी में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफमहिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. बड़ा लालपुर में सैकड़ों महिलाओं ने एकत्रित होकर उनकेपुतले पर कालिख पोत दी, उसे चप्पलों और लाठियों से पीटा और फिर आग लगा दी। उन्होंनेउनके इस्तीफे और माफी की मांग करते हुए नारे लगाए. क्या हुआ वाराणसी में, जानने केलिए देखें वीडियो.