गुजरात के वड़ोदरा ज़िले में 13-14 मार्च की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया.यहां एक ओवर स्पीड कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. आरोप है कि रचित चौरसिया नामके लड़के ने नशे में धुत होकर कार 120 की स्पीड पर चलाई. इस घटना के लेटेस्टअपडेट्स क्या हैं, जानने के लिए वीडियो देखिए.