उत्तराखंड में लंबे समय से मुस्लिम-विरोधी भावनाएं सुलग रही हैं. धार्मिक स्थानोंपर दूसरे धर्म के लोगों की एंट्री बैन की जा रही है. मगर हिंदू-मुस्लिम के बीच येचिंगारी भड़काई किसने?आज लल्लनटॉप शो में बात उत्तराखंड पर करेंगे और NCP मेंनेतृत्व के सवाल पर भी. ये भी जानेंगे कि उत्पाती ऐप विंगो पर केंद्र सरकार नेक्या एक्शन लिया है और महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर तीन किताबों से उन्हें याद भीकरेंगे.