उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ने आधार के इस्तेमाल को लेकर जरूरी नए निर्देश जारी किएहैं. यूपी ने साफ किया है कि आधार का इस्तेमाल बर्थ सर्टिफिकेट या जन्म की तारीख केसबूत के तौर पर नहीं किया जा सकता. महाराष्ट्र और यूपी के अलावा किन राज्यों ने ऐसाऐलान किया है? ये ऑर्डर क्यों जारी किए गए? UIDAI के स्पष्टीकरण से ये बदलाव कैसेहुए? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.