उत्तर प्रदेश के कथित तौर पर एक युवक ने 2026 में MBBS एडमिशन लेना चाहता था. इसकेलिए उसने विकलांग कोटा को चुना. जिसे क्वालीफाई करने की कोशिश में अपने ही पैर काएक हिस्सा काट लिया. शुरूआत में उसने पुलिस को कुछ और ही कहानी बताई. लेकिन पोल खुलगई. MBBS एडमिशन लेने वाला छात्र कौन है? कहां का रहने वाला है? पुलिस ने उसकी पोलकैसे खोली? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.