उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक वीडियो सामने आया है. जहां एंबुलेंस के पीछे एक शवलटकता हुए दिखता है, इस स्थिति में एंबुलेंस सड़क पर दौड़ती चली जाती है. पीछे-पीछेपुलिसकर्मी और मृत व्यक्ति के रिश्तेदार दौड़ते है. इसके कुछ देर बाद एंबुलेंस गेटपर खड़े व्यक्ति ने धक्का देकर शव को सड़क पर सरका देता है और एंबुलेंस वहां से चलीजाती है. यह सुनने में जितना संवेदनहीन लग रहा है वीडियो उससे भी कहीं ज्यादावीभत्स है. आखिर क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.