UP की फेमस महिला डकैत Kusuma Nain की मौत हो गई है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश केजालौन ज़िले में मौजूद टिकरी गांव में हुआ था. कुसुमा के पिता गांव के प्रधान थे,साथ ही वो राशन की दुकान भी चलाते थे. महज 13 साल की उम्र में कुसुमा अपने प्रेमीके साख घर से भाग गईं थी. लेकिन आखिर वो डकैत कैसे बनी? उनकी पूरी कहानी जानने केलिए देखिए पूरा वीडियो.